Lucknow IAS Wife Murder: लखनऊ में रिटायर्ड IAS देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या का खुलासा हो गया है. पूर्व आईएएस के ड्राइवर ने इस पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी. ड्राइवर का भाई भी इसमें शामिल था. एक शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या और लूट में इस्तेमाल स्कूटी भी लखनऊ पुलिस ने बरामद कर ली है. हत्यारोपियों के नाम अखिलेश और रवि है.
ADVERTISEMENT
करीबियों ने ही दिया था वारदात को अंजाम
बता दें कि रिटायर्ड आईपीएस देवेंद्र दुबे की पत्नी की हत्या के मामले में आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई. पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. रिटायर्ड IAS देवेंद्र दुबे के दोनों ड्राइवर समेत 3 लोग ने लूट के बाद हत्या को अंजाम दिया था. देवेंद्र नाथ दुबे के दोनों ड्राइवर रवि और अखिलेश के साथ तीसरा साथी रंजीत ने वारदात में शामिल था. जानकारी के मुताबिक रवि ने मोहिनी दुबे की हत्या का पूरी साजिश रची थी.
हत्या के बाद की लूट
घर में लाखों की ज्वैलरी लूट के इरादे से देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या की गई थी. हत्या के बाद घर में रखे लॉकर से करीब 50 लाख की ज्वेलरी भी बदमाश अपने साथ ले गए थे. वारदात वाली सुबह रवि IAS देवेंद्र नाथ दुबे को गोल्फ क्लब लेकर गया था और बाकी दो आरोपियों ने घर में वारदात को अंजाम दिया था. दूसरे ड्राइवर अखिलेश ने अपने साथी रंजीत के साथ घर में घुसकर मोहिनी दुबे का गला घोटकर कर हत्या कर दी थी.
दरअसल, 25 मई को लखनऊ के इंदिरानगर में रहने वाले पूर्व आईएएस अफसर देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की हत्या कर दी गई. पूर्व आईएएस को हर रोज सुबह-सुबह गोल्फ खेलने का शौक था. वह रोज गोल्फ खेलने के लिए गोल्फ कोर्स जाते थे. हर रोज की तरह 25 मई को भी देवेंद्र नाथ दुबे सुबह-सुबह गोल्फ खेलने गए हुए थे और उनकी पत्नी घर में अकेली थीं. इसी दौरान किसी ने पीछे से आकर उनकी पत्नी की हत्या कर दी. जब पूर्व आईएएस अफसर घर लौटे तो उन्होंने देखा की पूरा घर अस्त-व्यस्त था और उनकी पत्नी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था.
ADVERTISEMENT
