Chhath Puja Holiday : यूपी में छठ पूजा पर यहां रहेगी छुट्टी, जानें स्कूल-कॉलेज के अलावा क्या रहेंगे बंद

UP Chhath Puja School Holiday : देश में दिवाली के बाद अब छठ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है.

Chhath Puja

आशीष श्रीवास्तव

06 Nov 2024 (अपडेटेड: 06 Nov 2024, 08:25 PM)

follow google news

UP Chhath Puja School Holiday : देश में दिवाली के बाद अब छठ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में छठ पूजा विशेष रुप से की जाती है. वहीं उत्तर प्रदेश में छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. राजधानी लखनऊ में छठ पूजा पर्व के विशेष अवसर पर स्थानीय प्रशासन ने 7 नवंबर को अवकाश की घोषणा की है. जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगवार ने मंगलवार को यह फैसला लिया, जिससे शहर के सभी निजी और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे. 

यह भी पढ़ें...

राजधानी में रहेगी छुट्टी

छठ पर्व को लेकर लखनऊ में 7 नवंबर को छुट्टी घोषित कर दी गई है. इस संबंध में डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आदेश भी जारी कर दी है. यह आदेश सभी सरकार और गैर सरकारी संस्थानों पर लागू होगा. 7 नवम्बर को लखनऊ के स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी.

छठ पूजा उत्तर भारत का एक प्रमुख त्योहार है, जिसमें श्रद्धालु सूर्य देव की पूजा करते हैं और अपनी समृद्धि और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगते हैं. चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान में सफाई, पवित्रता और श्रद्धा का विशेष महत्व होता है. इस दौरान, श्रद्धालु उपवास रखते हैं और गंगा नदी या किसी अन्य पवित्र जलाशय के किनारे विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. लखनऊ प्रशासन ने इस अवसर को स्थानीय लोगों के लिए विशेष बनाने के लिए अवकाश घोषित किया है. अवकाश की घोषणा से कर्मचारी और अन्य लोग बिना किसी कार्य बाधा के उत्सव में भाग ले सकेंगे. इसके साथ ही, स्थानीय बाजारों और घाटों पर भी विशेष व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
 

    follow whatsapp