Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अमन नाम का एक युवक थाने पहुंचा. उसने दावा किया कि उसने निधि नाम की लड़की को मार डाला. उसकी बात सुन पुलिस सन्न रह गई. युवक के दावे से हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT
अमन से पूछताछ की गई. उसने दावा किया कि उसने निधि को रेलवे ट्रैक के पास मारा है और उसकी लाश वही पड़ी है. पुलिस मौके पर अमन को लेकर गई. मगर वहां जाकर सभी हैरान रह गए. दरअसल अमन की बताई जगह पर निधि का शव नहीं मिला. वहां सिर्फ एक दुपट्टा पड़ा हुआ था.
दुपट्टा को लेकर अमन ने किया ये दावा
बता दें कि पुलिस ने जब अमन से मौके पर पूछताछ की तो अमन ने दावा किया कि उसने निधि को इसी दुपट्टा से मारा है. इसी दुपट्टा से उसका कत्ल किया है. इस दौरान पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र में भी लड़की के शव की तलाश तेज कर दी. मगर पुलिस को कोई शव नहीं मिला.
हैरानी की बात ये है कि आरोपी अमन लगातार दावा कर रहा है कि उसने उसी जगह निधि नाम की युवती को मारा है. अब सवाल ये है कि युवती की लाश के साथ क्या हुआ? आखिर उसकी लाश कहां गई?
फिलहाल लखनऊ की गोमती नगर पुलिस अमन से पूछताछ कर रही है. लड़की के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी अमन को हिरासत में ले लिया है. दुपट्टा को फोरेंसिक में जांच के लिए भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
