टमाटर के वेस्ट से बना रहे लेदर! प्रितेश मिश्री ने कानपुर में देखा कुछ ऐसा कि गजब का बिजनेस मॉडल हो गया खड़ा

मुंबई के युवा उद्यमी प्रितेश मिश्री ने टमाटर के वेस्ट से एक पर्यावरण के अनुकूल, बायोडिग्रेडेबल और वीगन बायोलेदर विकसित किया है. उनकी कंपनी TBC को इस नवाचार के लिए 2021 में पेटा शाकाहारी फैशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

सिमर चावला

• 12:46 PM • 14 Sep 2025

follow google news

भारत और दुनिया में इस वक्त इनोवेशन की धूम है. नई टेक्नोलॉजी और युवा पीढ़ी की इसके साथ दोस्ती एक से एक कमाल चीज तैयार कर रही है. मुंबई के 26 साल के युवा उद्यमी प्रितेश मिश्री की भी कहानी कुछ ऐसी ही है. प्रितेश ने टमाटर के वेस्ट से एक अनोखा और टिकाऊ विकल्प खोज निकाला है. उनकी द बायो कंपनी (TBC) ने ऐसा बायोलेदर तैयार किया है, जो पूरी तरह वीगन, बायोडिग्रेडेबल और पर्यावरण-हितैषी है. प्रितेश की इस इनोवेशन को 2021 में PETA Vegan Fashion Awards में बेस्ट इनोवेशन इन टेक्सटाइल का सम्मान मिल चुका है. 

यह भी पढ़ें...

टमाटर क्यों बने आधार?

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश है, लेकिन हर साल लगभग 30-35% टमाटर बर्बाद हो जाते हैं. प्रितेश ने इन्हीं बेकार छिलकों और बीज को बायोलेदर बनाने में इस्तेमाल किया. इनमें मौजूद पेक्टिन और नैचुरल फाइबर लेदर जैसी बनावट और मजबूती प्रदान करते हैं.

कॉलेज प्रोजेक्ट से शुरू हुई यात्रा

प्रितेश ने बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई के दौरान इसे फाइनल ईयर प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया था. कानपुर की टेनरियों में प्रदूषण और खेतों में भारी मात्रा में हो रहे खाद्य अपशिष्ट को देखकर उन्होंने इसका समाधान खोजने की ठानी. महीनों के प्रयोग के बाद उन्होंने बायोलेदर का पहला प्रोटोटाइप तैयार किया. आज उनकी कंपनी के पास इस तकनीक का पेटेंट भी है.

टमाटर वेस्ट से कैसे बनता है लेदर, जान लीजिए

सूरत स्थित संयंत्र में TBC स्थानीय किसानों और प्रोसेसिंग यूनिट्स से टमाटर वेस्ट एकत्र करती है. इसे बायोपॉलिमर्स, पौधों से बने बाइंडर्स और नैचुरल फाइबर के साथ प्रोसेस किया जाता है. नॉन-टॉक्सिक तकनीक से इसे लेदर जैसी बनावट मिलती है और पौधों पर आधारित कोटिंग इसे वॉटर-रेज़िस्टेंट और टिकाऊ बनाती है.

फैशन और ऑटोमोबाइल सेक्टर में बायोलेदर की बढ़ती मांग

आज बायोलेदर का इस्तेमाल बैग, जूते और जैकेट से लेकर ऑटोमोबाइल इंटीरियर तक में हो रहा है. कनाडा की Satuhati ब्रांड जैसी कंपनियां इसके उत्पाद तैयार कर चुकी हैं. ब्रांड की CEO नैटाशा मंगवानी कहती हैं कि “बायोलेदर पूरी तरह PU और PVC फ्री है और यही इसे पारंपरिक सिंथेटिक लेदर से अलग बनाता है.” वर्तमान में TBC हर महीने करीब 5,000 मीटर बायोलेदर का उत्पादन कर रही है. कंपनी का कहना है कि मांग बढ़ने के साथ उत्पादन क्षमता भी बढ़ाई जाएगी, लेकिन गुणवत्ता और टिकाऊपन से समझौता नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में ड्रैगन फ्रूट की खेती से बदली किस्मत, सरैया के किसान ने बताया 300 रुपये किलो बिक रहा फल, इतनी कमाई

    follow whatsapp