रात के समय छत पर मुस्लिम प्रेमिका से मिलने गया कानपुर का क्रश गुप्ता सुबह इस हाल में मिला, मचा हड़कंप

UP News: कानपुर के क्रश गुप्ता का अफेयर काफी समय से मुस्लिम युवती से चल रहा था. मगर अब युवक के साथ कांड हुआ है.

Kanpur news

रंजय सिंह

28 Sep 2025 (अपडेटेड: 28 Sep 2025, 02:03 PM)

follow google news

UP News: कानपुर के क्रश गुप्ता का अफेयर मुस्लिम समुदाय की युवती से चल रहा था. दोनों काफी समय से रिश्ते में थे. दोनों का घर भी आस-पास में ही था. क्रश गुप्ता प्रेमिका से मिलने अक्सर रात के समय छत कूदकर, उसकी छत पर, उससे मिलने जाता था. शुक्रवार रात को भी क्रश अपनी प्रेमिका से मिलने, छत कूदकर उसकी छत पर गया. मगर वह वापस नहीं आया और सुबह उसका शव पास के ही मिलिट्री फार्म हाउस में मिला.

यह भी पढ़ें...

क्रश गुप्ता के साथ क्या हुआ?

ये पूरा मामला कानपुर के जाजमऊ इलाके से सामने आया है. यहां रहने वाले शिवम गुप्ता का टेंट का कारोबार है. उसका छोटा भाई क्रश गुप्ता भी कारोबार संभालता था. क्रश का पास की रहने वाली एक युवती से अफेयर था. युवती मुसलमान थी. युवती के परिजनों को ये संबंध पसंद नहीं था.

युवक और उसकी प्रेमिका अक्सर रात के समय अपने-अपने घरों की छतों पर आकर मिलते थे. शुक्रवार रात को क्रश कई छते लांघकर प्रेमिका की छत पर, उससे मिलने गया. मगर वह लौट कर वापस घर नहीं आया. सुबह परिजनों ने देखा कि वह अपने घर पर नहीं था. आस-पास खोजा. मगर वह नहीं मिला.

पुलिस को भी मामले के बारे में जानकारी दी गई. पुलिस भी उसे खोज रही थी. तभी पता चला कि युवक का शव मिलिट्री फार्म हाउस में लटका हुआ मिला है. बता दें कि अब मृतक युवक के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि युवती के भाई और भतीजे पहले भी क्रश के साथ मारपीट कर चुके हैं और उसे धमकी दे चुके हैं. बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही, हिंदू संगठन भी मौके पर आ गए. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज भी कर लिया गया है.

डीसीपी ने बताई ये बात

इस पूरे मामले को लेकर (डीसीपी पूर्वी) सत्यजीत गुप्ता ने बताया, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित परिजनों ने युवती के परिजनों पर आरोप लगाए हैं. केस दर्ज कर लिया गया है. परिजनों का आरोप है कि युवक का पड़ोस में रहने वाली युवती के रिश्ता था. मगर उसके परिजनों को ये रिश्ता पसंद नहीं था. इस वजह से हत्या हुई है. पुलिस को अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जो सामने आएगा, उसी के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp