कानपुर: CM योगी पर जताया भरोसा, पुलिस पर लगाए बड़े आरोप, MLA इरफान के परिवार ने ये कहा

सिमर चावला

• 04:03 AM • 07 Jan 2023

Kanpur News: महराजगंज जेल में बंद कानपुर के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) के परिजनों और वकील ने शुक्रवार को मीडिया…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: महराजगंज जेल में बंद कानपुर के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) के परिजनों और वकील ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए प्रशासन और पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. सपा विधायक इरफान सोलंकी पर लगे आरोपों पर उनकी मां, पत्नी और वकील  मीडिया के सामने आए. मीडिया से बात करते हुए सपा विधायक के परिजनों ने उनपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया. इस दौरान सपा विधायक का परिवार सीएम योगी और पुलिस के बड़े अधिकारियों के प्रति नरम भी दिखा.

यह भी पढ़ें...

इस दौरान सपा विधायक के परिजनों की तरफ से आरोप लगाया गया कि जाजमऊ पुलिस ने सपा विधायक के खिलाफ मनगढ़ंत मुकदमे दर्ज किए हैं. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक के खिलाफ जिन लोगों ने मुकदमे दर्ज कराए हैं, उन सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

अपराधियों के खिलाफ थे विधायक- परिजन

इरफान सोलंकी के परिजनों ने कहा कि, विधायक कुछ अपराधियों के खिलाफ थे. इसलिए विधायक के खिलाफ उन्होंने मुकदमे दर्ज कराएं हैं. परिजनों का कहना है कि मकान जलाने का आरोप लगाने वाली महिला विधायक से 15 लाख रुपए रंगदारी वसूल चुकी है. बैंक का स्टेटमेंट हमारे पास है. महिला लगातार फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दे रही थी. इस मामले की लिखित शिकायत 10 अक्टूबर को जाजमऊ थाने में की गई थी, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई.

सपा विधायक की पत्नी ने कहा कि जो दूसरे के आधार कार्ड पर यात्रा करने का आरोप विधायक पर लगा है, वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने आगे कहा कि अशरफ अली के साथ पुलिस ने मारपीट कर उसका आधार कार्ड लिया है, जिसकी शिकायत विधायक ने लिखित तौर पर पुलिस को दी थी. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि पुलिस को कैसे पता चल गया था कि विधायक ने फर्जी आधारकार्ड पर यात्रा की? जबकि बिना आधारकार्ड बरामदगी ही 26 नवंबर को रिपोर्ट लिख दी गई थी.

बुरी तरह से बीमार हैं विधायक- परिजन

इस दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक बुरी तरह से बीमार हैं. मगर इसके बाद भी उनका इलाज नहीं कराया जा रहा है. उनकी रीड की हड्डी में लगातार दर्द हो रहा है. भीषण ठंड के बाद भी जेल में उन्हें पर्याप्त कपड़े नहीं दिए जा रहे है, जिस कारण ठंड की वजह से विधायक लगातार बीमार होते जा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि महराजगंज के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने कई जांचें लिखीं, लेकिन विधायक की कोई जांच नहीं कराई गई.

मुख्यमंत्री पर नरम दिखा परिवार

मीडिया से बात करते हुए सपा विधायक का परिवार पुलिस के बड़े अधिकारियों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति नरम दिखा.  इरफान सोलंकी के वकील ने कहा कि उन्हें सीएम और कमिश्नर, जॉइंट कमिश्नर पर पूरा भरोसा है.

इरफान सोलंकी के समर्थन में उतरे अखिलेश, बोले- जिस जेल में भेजा जाएगा, वहां मिलने जाएंगे

    follow whatsapp
    Main news