Kanpur News: कानपुर में पिछले 2-3 दिनों से पुलिस और हिंदू संगठन आमने-सामने थे. दरअसल यहां रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्राओं में डीजे को लेकर पुलिस और हिंदू संगठनों में विवाद हो गया था. पुलिस का कहना था कि डीजे कम आवाज में बजेगा तो हिंदू संगठनों का कहना था कि पुलिस डीजे जबरन बंद कर रही है. इसको लेकर हिंदू संगठन और भाजपा कार्यकर्ता लगातार पुलिस का घेराब कर रहे थे और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
इसी बीच रामनवमी पर कानपुर में हंगामा भी हुआ था. इस दौरान पुलिस पर जूता फेंका गया था और पथराव की अफवाह फैलाने की भी कोशिश की गई थी. इसके बाद भाजपा और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जाम लगवाकर सड़कों पर बैठ गए थे. अब इस पूरे मामले में कानपुर पुलिस ने बेहद सख्त एक्शन लिया है. कानपुर पुलिस ने भाजपा नेताओं समेत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदू संगठनों के 200 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
कानपुर पुलिस का सख्त एक्शन
कानपुर में रामनवमी पर हंगामा-बवाल, पुलिस पर जूता फेंकना और पथराव की अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सख्त एक्शन हुआ है. 200 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इनमें 110 लोगों के खिलाफ जाम लगाने, हंगामा-बवाल करने को लेकर केस दर्ज किया गया है, जिसमें भाजपा नेता और पार्षद शामिल हैं.
आपको बता दें कि कानपुर पुलिस ने दंगा भड़काने की साजिश, 7 सीएलए जैसी गंभीर धाराओं में ये केस दर्ज किए हैं. इन 200 लोगों में 30 लोगों के खिलाफ कानपुर के रावतपुर में पुलिस पर जूता फेंकने को लेकर केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- कानपुर में रिटायर्ड कर्नल ने कैब ड्राइवर वासिफ के सामने कर दी वक्फ बिल की तारीफ, फिर उसने किया कांड
हिंदू संगठनों का आरोप
हिंदू संगठनों का कहना था कि कानपुर में हमेशा से ही रामनवमी के दिन शोभायात्राएं निकली रही हैं. इसको लेकर पुलिस से बैठक भी हुई थी. मगर उस दौरान पुलिस ने डीजे को लेकर कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए थे. आखिर मौके पर पुलिस ने डीजे बंद कर दिए. इसको लेकर भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठनों में काफी गुस्सा था.
दूसरी तरफ पुलिस का कहना था कि डीजे को लेकर कोर्ट की गाइडलाइन है और उसका पालन किया जाएगा. पुलिस का कहना था कि तेज आवाज में बज रहे डीजे को ही बंद किया गया था. बता दें कि कानपुर में रामनवमी के दिन कई शोभायात्राएं निकलती हैं. मगर इस बार कई शोभा यात्रा समितियों ने पुलिस का विरोध किया था, जिसको लेकर पिछले कई दिनों से पुलिस और हिंदू संगठनों में ठकराव की स्थिति बनी हुई थी.
ADVERTISEMENT
