चाची शमा अपने भतीजे से ही बनाने लगी संबंध फिर कानपुर की इस महिला ने डरावना कांड कर दिया!
यूपी तक
05 Jan 2026 (अपडेटेड: 05 Jan 2026, 04:55 PM)
27 दिसंबर की रात कटरा मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय बसीर का लहूलुहान शव उनके घर में मिला था. बसीर की पत्नी शमा परवीन ने रोते हुए पुलिस को बताया कि उसके पति ने खुद का गला काटकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि घटनास्थल के हालात और गले के गहरे जख्म को देखकर पुलिस को शुरुआत से ही मामला संदिग्ध लग रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है.
ADVERTISEMENT

1/7
|
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक वारदात सामने आई है. जिस पत्नी ने अपने पति की मौत को सुसाइड बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की वही उसकी कातिल निकली.

2/7
|
अमरौधा कस्बे में हुए बसीर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी और उसके सगे भतीजे के बीच अवैध संबंध थे. प्यार में रोड़ा बन रहे चाचा को रास्ते से हटाने के लिए चाची और भतीजे ने मिलकर गला रेतकर उनकी हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT

3/7
|
27 दिसंबर की रात कटरा मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय बसीर का लहूलुहान शव उनके घर में मिला था. बसीर की पत्नी शमा परवीन ने रोते हुए पुलिस को बताया कि उसके पति ने खुद का गला काटकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि घटनास्थल के हालात और गले के गहरे जख्म को देखकर पुलिस को शुरुआत से ही मामला संदिग्ध लग रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है.

4/7
|
जांच के दौरान पुलिस ने जब शमा परवीन के मोबाइल की कॉल डिटेल (CDR) खंगाली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. शमा अपने सगे भतीजे चांदबाबू से घंटों बात करती थी. पुलिस ने जब भतीजे चांदबाबू को हिरासत में लिया तो उसके बाएं हाथ पर गहरे जख्म का निशान मिला. कड़ाई से पूछताछ करने पर चांदबाबू टूट गया और उसने सारा सच उगल दिया.
ADVERTISEMENT

5/7
|
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शमा परवीन और चांदबाबू के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बसीर को इसकी भनक लग गई थी और वह इसका कड़ा विरोध करता था. साथ ही बच्चों के इलाज के पैसों को लेकर भी घर में तनाव था. मौका पाकर शमा और चांदबाबू ने बसीर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. घटना वाली रात पड़ोस में चल रहे एक कार्यक्रम का फायदा उठाकर दोनों ने चाकू से बसीर का गला रेत दिया.

6/7
|
हत्या के दौरान जब आरोपी चांदबाबू चाकू को तोड़कर ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था. तभी उसके हाथ में गहरी चोट लग गई. पुलिस की पैनी नजर इसी जख्म पर टिकी थी. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कत्ल में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है.
ADVERTISEMENT

7/7
|
क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय वर्मा ने बताया कि आरोपी पत्नी शमा परवीन और प्रेमी भतीजे चांदबाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT









