Jhansi Crime News: यूपी के झांसी में ब्यूटी पार्लर में घुसकर पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वहां चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में घायलावस्था में ब्यूटीशियन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी आरोपी अपनी पत्नी पर गोली चला चुका है. दोनों का मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है.
ADVERTISEMENT
झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र में रहने वाली 27 वर्षीय सफीना की चार साल पहले मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले शनि के साथ शादी हुई थी. उनकी तीन साल की एक बेटी भी है. आरोप है कि शादी के बाद से दोनों के बीच झगड़ा होता था. झगड़े के दौरान एक बार ससुराल में ही उसने अपनी पत्नी पर गोली ही चला दी थी, जिसके बाद से वह अपने मायके में आकर रहने लगी और ब्यूटी पार्लर चलाने लगी. सफीना ने अपने पति के खिलाफ मारपीट और तालाक का केस दर्ज करा रखा है, जो अभी भी विचाराधीन है.
12 सितंबर को क्या हुआ?
12 सितंबर को सफीना अपने ब्यूटी पार्लर में थी. इसी दौरान शाम को उसका पति शनि आया और हमला करते हुए चेहरे और गर्दन पर चाकू मार दिए, जिससे वह खून से लथपथ हो गई. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया था.
पुलिस क्षेत्राधिकारी असमा बकार ने बताया कि शनि निवासी मऊरानीपुर ने अपनी पत्नी सफीना पर ब्यूटी पार्लर में घुसकर हमला कर दिया. वह झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.
ये भी पढ़ें: झांसी में शालिनी मर गई और उधर पति ने पूरे वाकये का वीडियो बना लिया! अब 2 थ्योरी आ गईं सामने
ADVERTISEMENT
