खुले आम घूम रहे लाल मिर्ची के चोर! गोरखपुर पहुंचने से पहले लाखों का माल उड़ा ले गए

रवि गुप्ता

• 07:53 AM • 07 Jun 2023

Gorakhpur News: गोरखपुर के एक व्यापारी के सामान चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, गोरखपुर के एक व्यापारी का लाल मिर्ची से…

UPTAK
follow google news

Gorakhpur News: गोरखपुर के एक व्यापारी के सामान चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, गोरखपुर के एक व्यापारी का लाल मिर्ची से भरा ट्रक ही चोरी हो गया. साहबगंज के थोक व्यापारी मनीष जैन ने बताया कि मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की बेड़िया मंडी से उन्होंने साढ़े बाईस लाख रुपये की कीमत की लाल मिर्ची खरीदी थी. इतने कीमत के माल को कुल दो बार ट्रक के माध्यम से डिलीवर होना था. मनीष जैन ने तय किया था कि पहले ट्रक में आए माल को देखने के बाद ही वह दूसरे ट्रक के माल को मंगवाएंगे. मगर पहले ट्रक का माल ही गोरखपुर नहीं आ सका. मिली जानकारी के अनुसार, लाल मिर्ची को मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश आना था, लेकिन चोरी करके उसे छत्तीसगढ़ के रास्ते उड़ीसा ले जाया गया.

यह भी पढ़ें...

साहबगंज में है व्यापारी मनीष जैन की दुकान

गोरखपुर के साहबगंज में मनीष जैन सिद्धि विनायक ट्रेडर्स नाम का एक गल्ला व्यापार करते हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश से कुल साढ़े बाईस लाख की कीमत की लाल मिर्ची नानूराम एंड कंपनी से खरीदी थी. इतने रुपये का माल कुल दो बार में ट्रक के माध्यम से गोरखपुर तक पहुंचना था. लाल मिर्ची से भरे ट्रक को पिछले महीने की 25 तारीख को गोरखपुर पहुंच जाना था, मगर ऐसा नहीं हो सका. इसके बाद मनीष जैन ने मध्य प्रदेश के व्यापारी को संपर्क साधा, जिससे पता चला कि माल तो मध्य प्रदेश से रवाना हो चुका है. फिर ट्रांसपोर्ट मालिक की मदद से जब ट्रक का पता लगाया गया, तो उक्त ट्रक उड़ीसा राज्य के कटक में मिला.

मनीष जैन ने ट्रक ड्राइवर पर आरोप लगाया है कि उसने किसी अन्य व्यापारी की मदद से औने-पौने दाम में माल को रास्ते में बेच दिया है. क्योंकि माल लेकर आते समय से ही उसका मोबाइल फोन और जीपीएस बंद था. हालांकि ट्रक की बरामदगी हो गई है. मध्य प्रदेश से जब ट्रक निकला था तब उस लोडेड ट्रक की तस्वीर जैन को मिली थी और उड़ीसा में ट्रक खाली अवस्था में मिला. हलांकी, मनीष जैन ने इस बाबत गोरखपुर पुलिस को सूचना दी है. उन्होंने लिखित शिकायत पत्र राजघाट थाने में और एसपी सिटी को दिया है. जैन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.

क्या कहना है पुलिस का?

इस मामले में एसपी सिटी कृष्णा कुमार बिशनोई का कहना है कि ‘पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र मिला था जिसमें इस बात का जिक्र है कि मध्य प्रदेश से चले ट्रक को गोरखपुर आना था लेकिन ट्रक छत्तीसगढ़ के रास्ते उड़ीसा के कटक पहुंचा दिया गया. ट्रक की बरामदगी हो गई है. रही बात माल के बरामदगी तो यह गोरखपुर का मामला नहीं है.’

    follow whatsapp
    Main news