Gorakhpur News: गोरखपुर में समाजवादी पार्टी से मेयर पद की प्रत्याशी रहीं काजल निषाद इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. कभी वह मणिपुर की घटना को लेकर बीजेपी की महिला नेताओं के मौन धारण करने को लेकर उन्हें घेरती हैं, तो कभी गोरखपुर सांसद रवि किशन को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने लगती हैं. ताजा मामले में काजल निषाद के निशाने पर गोरखपुर की ट्रैफिक पुलिस है. जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों काजल निषाद तारामंडल स्थित वसुंधरा एनक्लेव में अपने आवास के पास बुलेट बाइक चलाना सीख रही थीं. काजल निषाद का कहना है कि इसका वीडियो और फोटो किसी ने ट्राफिक पुलिस को दे दिया. इसी बात पर ट्रैफिक पुलिस ने उनका 1000 रुपये का चालान काट दिया. वहीं, इसके विरोध में काजल ने सड़क पर उतरकर पुलिसवालों की गाड़ी के पेपर चेक किए, जिससे उनकी पुलिस से बहस हो गई.
ADVERTISEMENT
काजल की हुई तीखी नोकझोंक
वहीं, अपना चालान कट जाने के बाद काजल ने सड़क पर उतर कर पुलिस वालों की गाड़ी के पेपर और बगैर हेलमेट जब उन्हें रोका और टोका तो पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.
2012 से राजनीति में एक्टिव हैं काजल
गौरतलब है कि काजल निषाद 2012 से राजनीति में सक्रिय रही हैं. उन्होंने गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इसके बाद सपा की टिकट से 2022 में कैंपियरगंज क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा. अभी 2023 में वह सपा के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं.
काजल तोड़ना चाहती हैं अपनी यह इमेज
इस दौरान उन पर यह आरोप लगते रहे कि वह सिर्फ चुनाव में दिखती हैं. उसके बाद गोरखपुर से बाहर चली जाती हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि अपनी इसी इमेज को बदलने के लिए काजल निषाद लगातार गोरखपुर में बनी हुई हैं.
ADVERTISEMENT
