नोएडा की युवती ने नवरात्र में लखनवी कबाब पराठा से मंगवाई वेज बिरयानी खाई, फिर रोते हुए वीडियो बनाई, क्या हुआ?

Noida News: नोएडा की एक युवती ने नवरात्र के दौरान वेज बिरयानी मंगवाई. उसे बिरयानी खाना भी शुरू कर दी. तभी उसकी नजर बिरयानी के अंदर पड़ी. इसके बाद युवती ने रोते हुए वीडियो बनाई और सब कुछ बताया.

Noida News

यूपी तक

07 Apr 2025 (अपडेटेड: 07 Apr 2025, 12:25 PM)

follow google news

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवती की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में युवती रोते हुए नजर आ रही है. दरअसल युवती ने ऑनलाइन वेज बिरयानी ऑर्डर की थी. मगर युवती का आरोप है कि वेज बिरयानी की जगह उसे चिकन बिरयानी भिजवा दी गई. युवती ने वेज बिरयानी समझ कर 2 -3 चम्मच बिरयानी खा भी ली. मगर फिर उसे समझ आया कि ये बेज नहीं बल्कि चिकन बिरयानी है.

यह भी पढ़ें...

युवती का आरोप है कि जानबूझकर उसे चिकन बिरयानी भेजी गई है. ये मामला नवरात्र के समय का है. युवती वीडियो में कह रही है कि नवरात्र में उसे वेज की जगह चिकन बिरयानी भेजी गई. युवती का ये भी कहना है कि जब उसने मामले की शिकायत करने की कोशिश की तो होटल में किसी ने फोन नहीं उठाया. 

ऑनलाइन मंगवाई थी वेज बिरयानी 

बीते 4 अप्रैल के दिन नोएडी की एक युवती ने स्विगी से वेज बिरयानी मंगवाई. उसने लखनवी कबाब पराठा नामक रेस्टोरेंट से बेज बिरयानी का ऑर्डर दिया. थोड़ी देर में बिरयानी भी आ गई. मगर जैसे ही युवती ने बिरयानी खानी शुरू की, तभी अंदर से चिकन पीस निकल आया. दरअसल वेज की जगह चिकन बिरयानी युवती को भेज दी गई थी.

ये भी पढ़ें- 53 साल के नूरुल्ला को लगा कि उसकी 42 साल की बीवी अस्मा हो गई बेवफा! फिर सिर पर सवार हुआ खून

युवती का कहना है कि वह प्योर वेजीटेरियन है. उसे जबरन चिकन बिरयानी भेजी गई है. युवती ने इसके बाद रोते हुए इस मामले को लेकर एक वीडियो भी बनाई. युवती का कहना है कि जब उसने होटल को फोन किया तो किसी ने उसका फोन नहीं उठाया. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

बता दें कि इस तरह के मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं. ऑनलाइन ऑर्डर में वेज की जगह नॉनवेज ऑर्डर आ जाते हैं. इन मामलों में कभी-कभी पुलिस कार्रवाई भी होती है. फिलहाल युवती की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

    follow whatsapp