मोटो जीपी की फाइनल रेस देखने पहुंचे CM योगी, रफ्तार के रोमांच के साथ निवेश पर भी है नजर

देश में पहली बार मोटो जीपी रेस (Moto GP India) का आयोजन हो रहा है. बता दें कि इस रेस का आयोजन यूपी के ग्रेटर…

आयुष अग्रवाल

• 08:58 AM • 24 Sep 2023

follow google news

देश में पहली बार मोटो जीपी रेस (Moto GP India) का आयोजन हो रहा है. बता दें कि इस रेस का आयोजन यूपी के ग्रेटर नोएडा में हो रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath News) भी मोटो जीपी की फाइनल रेस देखने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे हैं. इसी के साथ सीएम योगी दुनियाभर के ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ होने वाली निवेश मीट में भी हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि सीएम योगी आज यानी रविवार को करीब 11 बजे ग्रेटर नोएडा क्रिकेट ग्राउंड के हेलीपैड पर पहुंचे. वहां से मुख्यमंत्री गौतमबुद्ध सर्किट गए. बता दें कि इस दौरान सीएम योगी मोटो जीपी में दुनिया भर से आए 300 के करीब ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के साथ एक इन्वेस्टमेंट मीट करेंगे. 

ऑटोमोबाइल क्लस्टर बसाने की तैयारी में योगी सरकार

दरअसल सूबे की योगी सरकार ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के पास एक ऑटोमोबाइल क्लस्टर बसाने  की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि यमुना प्राधिकरण ने इसके लिए जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन भी देख ली है. माना जा रहा है कि इस इन्वेस्टमेंट मीट के जरिये सरकार ऑटोमोबाइल की बड़ी कंपनियों को ग्रेटर नोएडा में निवेश के लिए आकृषित करेगी. सरकार बताएगी कि कैसे कंपनियों को यहां जमीन मिलेगी और कैले नोएडा निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प है.

बता दें कि इस निवेश मीट में डुकाटी, रेडबुल, केटीएम, हौंडा, यामाहा, शार्क हेलमेट, स्कोर्पियन स्पोर्ट्स, की मोटर्स सहित करीब 300 कंपनिया हिस्सा ले रही हैं. वही इस निवेश समिट के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध सर्किट पर पहुंचकर फाइलन रेस का भी मजा लेंगे. 

    follow whatsapp