22 साल के यश और अभिषेक की तेज रफ्तार BMW ने 5 साल की बच्ची आयत की जिंदगी छीन ली

नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार BMW ने स्कूटी सवार 5 साल की आयत की जान ले ली. पिता-मामा घायल. पुलिस ने 22 साल के यश शर्मा और अभिषेक रावत को गिरफ्तार किया. जानें बर्थडे पार्टी से लौट रहे आरोपियों ने कैसे मारी ये टक्कर.

Noida BMW accident

अरुण त्यागी

• 10:17 AM • 28 Jul 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के नोएडा में रफ्तार के कहर ने एक हंसते-खेलते परिवार को तबाह कर दिया. यह हादसा शनिवार देर रात को हुआ. नोएडा में एक तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर में स्कूटी पर अपने पिता के साथ जा रही 5 साल की मासूम बच्ची आयत की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में उसके उसके पिता और स्कूटी पर बैठे मामा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने BMW कार में सवार दो युवकों यश शर्मा (22) और अभिषेक रावत (22) को गिरफ्तार कर लिया है.  

यह भी पढ़ें...

कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?

घटना शनिवार रात की है. गुल मोहम्मद नाम के शख्स अपनी बीमार बेटी आयत और साले राजा के साथ सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई से इलाज करवा कर घर लौट रहे थे. स्कूटी सेक्टर 30 के पास ही पहुंची थी कि पीछे से आई तेज़ रफ्तार BMW ने सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तीनों लोग स्कूटी से उछलकर दूर जा गिरे. मासूम आयत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी दो गंभीर रूप से घायल हो गए. गुल मोहम्मद और मामा राजा की हालत नाजुक बनी हुई है.  

कौन हैं आरोपी यश और अभिषेक? 

पुलिस ने BMW कार में सवार दोनों युवकों यश शर्मा और अभिषेक रावत को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है. यश शर्मा नोएडा के सेक्टर 37 का रहने वाला है, जबकि अभिषेक रावत सेक्टर 70 का निवासी है. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे. पुलिस अब यह पता लगाने के लिए उनका मेडिकल परीक्षण करा रही है कि क्या घटना के समय वे नशे में थे. 

BMW कार हरियाणा रजिस्ट्रेशन नंबर की है और इसे जब्त कर लिया गया है. एसीपी ने बताया कि कार गगन नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है, और यश शर्मा (जो पुरानी कारों का डीलर है) ने इसे एक हफ्ते पहले गगन से उधार लिया था. प्रारंभिक जांच में साफ हो गया है कि गाड़ी तेज गति और लापरवाही से चलाई जा रही थी.

ये भी पढ़ें: नोएडा में BMW सवार अभिषेक और यश की लापरवाही ने गुल मोहम्मद से उनकी मासूम बेटी छीनी, अब पछताएंगे

परिवार कर रहा इंसाफ की मांग 

पुलिस ने इस मामले में सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन में लापरवाही से ड्राइविंग और गैर इरादतन हत्या (death by negligence) जैसे गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बच्ची के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि इस हादसे के जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आयत के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और वे अपनी मासूम बच्ची के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

    follow whatsapp