UP News: बैंक अकाउंट में लाखों-करोड़ों रुपये आने की खबर अक्सर आपने सुनी होगी. मगर तब क्या हो अगर आपके बैंक अकाउंट में 1 अरब रुपये आ जाएं? दरअसल उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है.
ADVERTISEMENT
यहां रहने वाला दीपक कुमार नाम का युवक बेरोजगार है. उसकी मां की मौत 2 महीने पहले ही हुई है. अब उसकी मृत मां के बैंक अकाउंट में अचानक 1 या 2 करोड़ नहीं बल्कि 13 अरब रुपये आ गए. जो रकम उसके बैंक खाते में आई है, वह 1 अरब 13 लाख 56 हजार रुपये है.
क्या है पूरा मामला?
ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर के रहने वाला दीपक कुमार बेरोजगार है. उसकी मां गायत्री देवी की करीब दो महीने पहले ही मौत हुई है. दीपक मृत मां के बैंक खाते से जुड़े यूपीआई का इस्तेमाल करता था.
सोमवार को वह यूपीआई से कोई पेमेंट कर रहा था, लेकिन पेमेंट नहीं हो सकी. ऐसे में उसने अपना बैंक बैलेंस जांचा. वहां उसने जो रकम देखी, उसे देख वह चौंक गया.
युवक ने पाया कि उसकी मां के बैंक खाते में एक अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपये आ गए हैं. इसके बाद वह संबंधित बैंक की शाखा में पहुंचा और रुपये आने की जानकारी बैंक ले लेनी चाही. मगर बैंक कर्मचारियों ने उसे किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी.
बैंक खाता कर दिया गया फ्रीज
बता दें कि बैंक ने युवक की मां का खाता फ्रीज कर दिया है. बैंक की तरफ से युवक को किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है. मामले की जानकारी युवक ने अपने जान-पहचान वालों को भी दी. कुछ ही समय में ये मामला क्षेत्र में फैल गया. बता दें कि पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने इस मामले की जांच की बात कही है.
ADVERTISEMENT
