फिरोजाबाद SDM कृति राज के घूंघट वाले छापे में आया नया मोड़, CMO ने एक्सापयर दवाओं पर दिया ये जवाब

सुधीर शर्मा

13 Mar 2024 (अपडेटेड: 13 Mar 2024, 04:54 PM)

एसडीएम कृति राज, जिला अस्पताल में अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी और उन्हें वहां कई खामियां मिला थी. हालांकि अब फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) रामबदन राम ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. ऐसे में फिरोजाबाद की एसडीएम और सीएमओ इस मामले को लेकर आमने सामने आ गए हैं. 

UPTAK
follow google news

Firozabad News: फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में घूंघट में जायजा लेने पहुंची एसडीएम कृति राज ने वहां तमाम खामियों का उजागर किया था, अब इस मामले में नया मोड़ आया है. दरअसल, एसडीएम कृति राज, जिला अस्पताल में अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी और उन्हें वहां कई खामियां मिला थी. हालांकि अब फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) रामबदन राम ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. ऐसे में फिरोजाबाद की एसडीएम और सीएमओ इस मामले को लेकर आमने सामने आ गए हैं. 

यह भी पढ़ें...


सीएमओ राम बदन का कहना है कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए तीन डॉक्टरों की एक कमेटी गठित कर दी है. जो 72 घंटे के अंदर उन्हें रिपोर्ट करेगी और वही रिपोर्ट शासन को भेजा जाएगा.


सीएमओ ने एसडीएम के दावे को बताया गलत

फिरोजाबाद सीएमओ रामबदन राम का कहना है कि 'अस्पताल में कोई एक्सपायरी डेट की दवाई नहीं थी. एक या दो दवाइयां जो थी वह डिब्बे में रखी गई थी और उनकी भी एक्सपायरी अप्रैल में होनी थी.'  सीएमओ का यह भी कहना है कि  आज वह अस्पताल में खुद इंस्पेक्शन के लिए गए थे. अस्पताल में कुत्ते के काटने के इंजेक्शन सुबह 8:00 बजे से लगातार मरीजों को लगाए जा रहे थे.
 
उन्होंने आगे बताया कि 'फिरोजाबाद स्वास्थ्य महकमा हर हालात में उच्च दर्जे का कार्य कर रहा है. सीएमओ का यह भी कहना है कि उन्होंने इसकी भी जांच के लिए तीन डॉक्टरों की एक कमेटी गठित कर दी है. जो 72 घंटे के अंदर उन्हें रिपोर्ट करेगी और वही रिपोर्ट शासन को भेजा जाएगा.'

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि फिरोजाबाद के स्वास्थ्य महकमे से गड़बड़ी, भ्रष्टाचार और खराब व्यवहार की शिकायतें सामने आ रही थीं. इसी क्रम में एसडीएम (सदर) कृति राज के पास शिकायत आई कि दीदमई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुत्ते के काटने के इंजेक्शन नहीं लगाए जा रहे हैं. इसकी जांच करने जब वह मौके पर पहुंची तो उन्होंने गाड़ी से उतरते ही दुपट्टे से घूंघट कर लिया. अधिकारी ने साधारण मरीज की तरह पर्चा बनवाया और व्यवस्था का जायजा लिया. कृति राज के मुताबिक, इस दौरान उन्हें असप्ताल में बहुत सारी दवाएं एक्सपायरी डेट की मिलीं. यही नहीं स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और कर्मचारियों का मरीज के प्रति रवैया भी खराब मिला.

    follow whatsapp
    Main news