फिरोजाबाद की IAS कृति ने घूंघट में मारा ऐसा छापा पूरे देश में हो रही चर्चा, जानिए इनकी कहानी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की एसडीएम (सदर) कृति राज इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. दरअसल, हालिया उन्होंने एक सरकारी अस्पताल का गोपनीय तरीके से निरीक्षण किया, जहां उन्हें तमाम खामियां मिलीं.

social share
google news

IAS Krati Raj News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की एसडीएम (सदर) कृति राज इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. दरअसल, हालिया उन्होंने एक सरकारी अस्पताल का गोपनीय तरीके से निरीक्षण किया, जहां उन्हें तमाम खामियां मिलीं. निरीक्षण के दौरान वह घूंघट में मरीज बनकर अस्पताल पहुंची थीं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में लोगों के मन में IAS अधिकारी कृति राज के बारे में जानने की उत्सुकता है. खबर में आगे आप विस्तार से IAS कृति के बारे में जानिए.

कौन हैं IAS कृति राज?

 

आपको बता दें कि 2021 बैच की IAS अधिकारी कृति राज मूल रूप से झांसी जिले की रहने वाली हैं. कृति के लिंक्डइन अकाउंट के अनुसार, बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट और इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईएएस कृति राज ने झांसी के सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल से अपनी पढ़ाई की थी और उसके बाद जय एकेडमी, झांसी से उन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास किया.

 

 

IAS कृति की कौनसी रैंक आई थी?

मालूम हो कि आईएएस कृति राज ने यूपीएससी परीक्षा में 106वीं रैंक हासिल की थी. कृति राज के अनुसार, उन्होंने साल 2019 से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. वह तैयारी के समय हर रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थीं. बता दें कि कृति ने उस वक्त UPSC परीक्षा दी थी जब देश को कोरोना वायरस ने अपनी जद में ले रखा था. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अभी सुर्खियों में क्यों आईं कृति राज?

 

बता दें कि फिरोजाबाद के स्वास्थ्य महकमे से गड़बड़ी, भ्रष्टाचार और खराब व्यवहार की शिकायतें सामने आ रही थीं. इसी क्रम में एसडीएम (सदर) कृति राज के पास शिकायत आई कि दीदमई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुत्ते के काटने के इंजेक्शन नहीं लगाए जा रहे हैं. इसकी जांच करने जब वह मौके पर पहुंची तो उन्होंने गाड़ी से उतरते ही दुपट्टे से घूंघट कर लिया. अधिकारी ने साधारण मरीज की तरह पर्चा बनवाया और व्यवस्था का जायजा लिया.

 

 

एडीएम घुंघट कर पहुंची डॉक्टर के पास

एसडीएम (सदर) कृति राज ने अस्पताल पहुंच वहां आए मरीजों और आम लोगों से बात की. जैसे ही वह अंदर दवाई चेक करने के लिए गईं तो उन्हें बहुत सारी दवाएं एक्सपायरी डेट की मिलीं. यही नहीं स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और कर्मचारियों का मरीज के प्रति रवैया भी खराब मिला. वहीं, एडीएम को अस्पताल में काफी अव्यवस्थाएं मिलीं, जिसपर उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर सख्त कार्रवाई करेंगी.

ADVERTISEMENT


 

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT