बरेली पुलिस ने मुंबई पुलिस को दिशा पाटनी की सुरक्षा पर अलर्ट रहने को कहा, Mumbai Police ने लिया ये एक्शन

बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. बरेली पुलिस ने मुंबई पुलिस को अलर्ट किया, जिसके बाद मुंबई में उनके आवास के बाहर चौकसी बढ़ा दी गई है.

दिशा पाटनी

अरविंद ओझा

21 Sep 2025 (अपडेटेड: 21 Sep 2025, 10:27 AM)

follow google news

बरेली में ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस चौकन्ना है. इस मामले में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आपको बता दें कि बरेली पुलिस ने दिशा पाटनी की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस को अलर्ट कर दिया है. बरेली पुलिस ने मुंबई पुलिस को दिशा पाटनी की सुरक्षा के बारे में अलर्ट रहने को कहा है. सूत्रों के अनुसार, जवाब में मुंबई पुलिस ने बताया कि दिशा पाटनी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. 

यह भी पढ़ें...

क्या था पूरा मामला?

12 सितंबर के तड़के बाइक सवार दो बदमाशों ने दिशा पाटनी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. उस समय घर में उनके पिता, मां और बहन मौजूद थे. फॉरेंसिक टीम को घर की दीवार और छज्जे पर गोली लगने के कई निशान मिले थे. पुलिस ने अनुमान लगाया था कि यह फायरिंग किसी विदेशी पिस्तौल से की गई थी, जिससे एक ही बार में नौ राउंड फायर हो सकते हैं. बाद में, इस हमले की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में गैंग ने दावा किया था कि यह हमला अभिनेत्री की बहन खुशबू पाटनी द्वारा संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी का बदला था. 

पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की?

जिन दो बदमाशों ने फायरिंग की थी, उन्हें यूपी एसटीएफ और हरियाणा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में गाजियाबाद में एक एनकाउंटर में मार गिराया गया. इसके अलावा, इस घटना में शामिल दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इन नाबालिगों ने भी फायर झोंका था. उनकी मदद करने वाले दो अन्य आरोपियों का बरेली पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. 

ये भी पढ़ें: वह मारीच की तरह घुसा था...दिशा पाटनी के घर रेकी करने आए बदमाश के एनकाउंटर पर सीएम योगी ये सब बोले

 

    follow whatsapp