सहारनपुर में एकसाथ कई युवकों के बंद हुए iPhone, सभी मोबाइल सेट्स के बीच है ये एक कनेक्शन

Saharanpur News: सहारनपुर में एक सतह कई युवकों के आईफोन बंद हो गए. सब परेशां युवक अपनी परेशानी लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने सभी को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Saharanpur News

राहुल कुमार

• 03:10 PM • 22 Nov 2025

follow google news

Saharanpur News: सहारनपुर में शनिवार को अचानक हंगामा मच गया. दर्जनों युवक अपने बंद पड़े आईफोन लेकर थाने पहुंच गए. सभी युवाओं का आरोप था कि उन्होंने अपने फोन गीतांजलि इंटरप्राइजेज/गीतांजलि गारमेंट्स नाम की दुकान से फाइनेंस पर खरीदे थे. लेकिन दुकानदार ने नए आईफोन के नाम पर पुराने या रीफर्बिश्ड फोन थमा दिए. तीन-चार दिन पहले खरीदे गए फोन भी अचानक बंद हो गए. पुलिस ने भीड़ को शांत कराने के बाद आश्वासन दिया कि मामले की जांच तेजी से की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें...

सब फोन के बीच है ये कनेक्शन

पीड़ित सुमित ने बताया कि उसने 40000 रुपये में आईफोन खरीदा था. पहले फोन का कैमरा खराब निकला. फिर दुकान ने दूसरा सेट दिया, वह भी कुछ दिनों में बंद हो गया. सुमित का कहना है कि दुकान वाले फोन दोबारा चालू कराने के लिए 2000-3000 रुपये की मांग करते हैं, जबकि सभी किश्तें पूरी तरह जमा हो चुकी हैं. सुमित ने यह भी कहा कि करीब 50-100 युवकों के फोन में एक जैसी समस्या आई है और सभी फोन इसी दुकान से खरीदे गए हैं. उनका आरोप है कि नया फोन बताकर पुराना या रीफर्बिश्ड फोन दिया गया और अब दुकानदार जिम्मेदारी से बच रहा है. 

फोन अचानक पूरी तरह रीसेट हो गया: अली

अली नाम के एक अन्य पीड़ित ने बताया कि उसका फोन अचानक पूरी तरह रीसेट हो गया और सारा डेटा उड़ गया. जब वह दुकान पर फोन खुलवाने पहुंचा तो दुकानदार ने पैसे की मांग की, जबकि फोन की पूरी कीमत पहले ही जमा है. अली ने कहा कि 15 दिन पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी, कई फोन एक साथ बंद हो गए थे. सुबह 8 बजे से दुकान के बाहर इंतजार करने के बाद भी दुकान नहीं खुली, जिसके बाद सभी पीड़ित थाने पहुंचे. पुलिस ने युवकों को भरोसा दिलाया है कि उनकी शिकायत का समाधान किया जाएगा और दुकान मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यहां देखें अली ने क्या कहा?

ये भी पढ़ें: बच्चे की चोट पर डॉक्टरों ने फेवीक्विक लगाया? मेरठ के जिस अस्पताल में हुआ इलाज उसके संचालक ने कही अब ये बात

    follow whatsapp