Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की भव्य तैयारियां चल रही हैं. अलग-अलग तरह के कार्यक्रम रोजाना चल रहे हैं. मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी से इन कार्यक्रमों की संख्या और बढ़ जाएगी. अयोध्या सहित पूरा देश अभी राम मंदिर के माहौल में रमा नजर आ रहा है. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले 17 जनवरी को देव विग्रह के नगर भ्रमण यानी कि शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी थी. लेकिन इस शोभायात्रा को कैंसिल कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
अयोध्या में देव विग्रह की शोभायात्रा कैंसिल
न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक 17 जनवरी को देव विग्रह के प्रस्तावित नगर भ्रमण के कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है. इस कार्यक्रम में रामलला की प्रतिमा को अयोध्या शहर में घुमाया जाना था. ट्रस्ट के एक पदाधिकारी के मुताबिक अब यह कार्यक्रम राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के अंदर ही आयोजित किया जाएगा. मंदिर परिसर में ही प्रतिमा के भ्रमण की व्यवस्था कराई जाएगी.
सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर हुआ ऐसा
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर ही ट्रस्ट ने सुरक्षा कारणों से इस कार्यक्रम को कैंसिल किया है. इससे पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों की काशी के आचार्यों और सीनियर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद ही कार्यक्रम कैंसिल करने का फैसला हुआ.
ट्रस्ट की बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई कि नई प्रतिमा की शोभायात्रा शहर में निकाली गई, तो काफी भीड़ आ सकती है. अयोध्या में इस वक्त तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है. ऐसे तर्क सामने आए कि भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में कार्यक्रम को कैंसिल करने का फैसला लिया गया.
ADVERTISEMENT
