Ayodhya Ram Mandir: कल यानी सोमवार को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. राम मंदिर आयोजन को लेकर पूरे देश में उत्साह है तो वहीं पुलिस भी अलर्ट पर है. इसी बीच बिहार के अररिया से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां 112 नंबर पर फोन करके राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी दी है कि 22 जनवरी के दिन ही राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
बता दें कि राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने फौरन अरेस्ट कर लिया है. आरोपी को अररिया के पलासी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
इंतखाब आलम ने दी थी मंदिर पर हमले की धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक, पलासी थाना क्षेत्र के रहने वाले इंतखाब आलम ने 112 पर फोन किया और अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. जैसे ही पुलिस को ये धमकी मिली, खुफियां एजेंसी और पुलिस अलर्ट पर हो गई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
इसी दौरान पुलिस ने इंतखाब आलम को दबोच लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने खुद को दाऊद इब्राहिम का आतंकी बता दिया. फिलहाल खुफिया एजेंसी और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं. पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
पुलिस ने अभी तक क्या बताया
एसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 19 जनवरी की शाम 112 पर फोन किया गया और खुद को दाऊद इब्राहिम गैंग का आतंकी बताकर राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इस मामले में इंतखाब आलम को अरेस्ट किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
खालिस्तानी आतंकियों की भी है राम मंदिर पर नजर
इससे पहले यूपी एटीएस ने अयोध्या में रेकी कर रहे 3 संदिग्ध को अरेस्ट किया था. पूछताछ में सामने आया था कि ये तीनों खालिस्तानी आतंकियों के संपर्क में थे और राम मंदिर-अयोध्या की रेकी कर रहे थे. जांच में सामने आया था कि ये सभी खालिस्तानी आतंकियों के निर्देश पर किसी बड़ी साजिश को रच रहे थे. फिलहाल अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर है. पुलिस से लेकर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों तक ने अयोध्या में डेरा डाल दिया है.
(बिहार से अमिरेंद्र कुमार के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT
