मैं खुद को सबसे भाग्यशाली मानता हूं: अरुण योगीराज

अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में स्थापित ‘रामलला’ की मूर्ति को बनाने वाले मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने सोमवार को कहा कि वह खुद को पृथ्वी पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति मानते हैं.

ayodhya ram mandir news

यूपी तक

23 Jan 2024 (अपडेटेड: 23 Jan 2024, 01:01 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज ने कहा कि वह खुद को पृथ्वी पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति मानते हैं.

point

मूर्तिकार ने कहा, "मैंने कई रात जागकर मूर्ति पर बारीकी से काम किया."

point

इससे पहले अरुण ने आदि शंकराचार्य और सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा बनाई थी.

Ram Mandir News: अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में स्थापित ‘रामलला’ की मूर्ति को बनाने वाले मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने सोमवार को कहा कि वह खुद को पृथ्वी पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति मानते हैं और मानते हैं कि भगवान राम ने उन्हें इस कार्य के लिए चुना. अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पाने वाले योगीराज ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, "मैंने हमेशा महसूस किया है कि भगवान राम मुझे और मेरे परिवार को हर बुरे समय से बचाते रहे हैं तथा मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह वही हैं, जिन्होंने मुझे इस शुभ कार्य के लिए चुना."

यह भी पढ़ें...

मैंने कई रात जागकर मूर्ति पर बारीकी से काम किया: अरुण

मूर्तिकार ने कहा, "मैंने कई रात जागकर मूर्ति पर बारीकी से काम किया क्योंकि ऐसा करना आवश्यक था. मुझे लगता है कि मैं पृथ्वी पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं और आज मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन है." उन्होंने कहा, "मैंने मूर्ति बनाने की कला अपने पिता से सीखी. आज मेरी मूर्ति को यहां देखकर उन्हें बहुत गर्व होता."

इस ऐतिहासिक घटना को व्यक्तिगत रूप से देखना योगीराज के लिए गर्व का क्षण था, लेकिन मैसूरु में उनके परिवार ने इस समारोह को टीवी पर देखा. उनकी पत्नी विजेता ने पिछले हफ्ते पीटीआई-भाषा से कहा था, "उन्होंने (योगीराज) कई रात जागकर रामलला की मूर्ति बनाने पर ध्यान केंद्रित किया. ऐसे भी दिन थे जब हम मुश्किल से ही बात कर पाते थे और वह परिवार को मुश्किल से समय देते थे."

 

 

मैसूरु विश्वविद्यालय से एमबीए अरुण योगीराज ने एक निजी कंपनी के मानव संसाधन विभाग में छह महीने तक प्रशिक्षण लिया था. मूर्तिकार ने कहा, "लेकिन, मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और निजी क्षेत्र की नौकरी छोड़ दी तथा पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए मैसूरु लौट आया."

योगीराज ने पूर्व में आदि शंकराचार्य की 12 फुट ऊंची मूर्ति बनाई थी, जिसे केदारनाथ में स्थापित किया गया है. उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा भी बनाई है, जिसे दिल्ली में इंडिया गेट के पास स्थापित किया गया है.

    follow whatsapp