चश्मे की दोनों साइड कैमरे लगाकर राम मंदिर की फोटो खींच रहा था शख्स, फिर जो हुआ उसे खुद जानिए

अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा में चूक, कैमरे वाले चश्मे से फोटो खींचने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया. खुफिया एजेंसी द्वारा पूछताछ जारी.

Representative Imgae (Photo AI)

कुमार अभिषेक

• 12:19 PM • 07 Jan 2025

follow google news

अयोध्या के राम मंदिर की सुरक्षा में चूक का एक ताजा मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति अपने चश्मे में लगे कैमरे से छिपकर मंदिर के अंदर की फोटो खींच रहा था. सुरक्षाकर्मियों ने उसे फोटो खींचते हुए पकड़ लिया और खुफिया एजेंसी के हवाले कर दिया. अब सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

यह भी पढ़ें...

सूत्रों के अनुसार, सोमवार को एक व्यक्ति रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आया था. उसने कैमरे वाला चश्मा पहन रखा था, जिसमें फ्रेम के दोनों किनारों पर कैमरे लगे हुए थे. इस चश्मे की मदद से वह बड़ी आसानी से फोटो खींच सकता था. उसने मंदिर परिसर के सभी चेकिंग प्वाइंट पार कर लिए, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर नहीं पड़ी. राम मंदिर परिसर में फोटो खींचते समय सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और खुफिया एजेंसी को सौंप दिया.

 

 

राम मंदिर की सुरक्षा यूपी सरकार द्वारा गठित स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) के जिम्मे है. इस फोर्स को पीएसी और यूपी पुलिस के श्रेष्ठ जवानों को मिलाकर बनाया गया है. इन जवानों को विशेष प्रशिक्षण देने के बाद राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया गया है.  इससे पहले रामलला की सुरक्षा में सीआरपीएफ और पीएसी की तैनाती थी. SSF की तैनाती के साथ ही इसका उद्देश्य और जिम्मेदारी तय कर दी गई थी, जिसमें प्रदेश के संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा भी शामिल है. 
 

    follow whatsapp