बीजेपी नेता और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. अशफाक सैफी का नाम पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के साथ जोड़ा जा रहा है. इस पूरे मामले को अशफाक सैफी ने गलत और झूठा बताते हुए कहा कि ये सब उन्हें बदनाम करने के लिए एक सोची समझी साजिश है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि अशफाक सैफी और सीमा हैदर के बीच व्यक्तिगत संबंध हैं. इन पोस्ट्स के जरिए भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है. सैफी ने बताया कि 'रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर मुझको लेकर झूठा और भ्रामक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है. वीडियो में कहा जा रहा है कि हैदर नोएडा स्थित फार्म हाउस पर हैं, जबकि नोएडा में मेरा कोई फार्म हाउस ही नहीं है.'
सोची समझी साजिश
उन्होंने गुस्से में कहा, 'यह कोई संयोग नहीं बल्कि मेरी छवि को धूमिल करने की सोची-समझी चाल है.' सैफी का दावा है कि वायरल कंटेंट में इस्तेमाल किए गए फोटो और वॉइसओवर को एडिट कर गुमराह करने की कोशिश की गई है' इस पूरे प्रकरण को लेकर सैफी ने पुलिस आयुक्त से शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस वायरल कंटेंट के पीछे कौन लोग हैं और उनका मकसद क्या है. क्या यह महज एक सोशल मीडिया स्टंट है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है?
ADVERTISEMENT
