यूपी बोर्ड 10वीं -12 वीं के रिजल्ट से पहले UPMSP ने दिया ये नोटिस, सारे स्टूडेंट्स के लिए बेहद जरूरी जानकारी

UPMSP Notice Before Board Result: UPMSP से ना केवल स्टूडेंट्स बल्कि उनके अभिभावकों के लिए भी एक जरूरी नोटिस शेयर की है. इस नोटिस में UPMSP ने स्टूडेंट्स और पैरेंट्स से अंक बढ़ाने के नाम पर होने वाले प्रलोभन और साइबर ठगी से सतर्क रहने की सलाह दी है.

UP Board Result

यूपी तक

• 05:00 PM • 16 Apr 2025

follow google news

UPMSP Notice Before Board Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम के परिणामों का यूपी के लाखों छात्र इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट को लेकर UPMSP की तरफ से अभी किसी तारीख की घोषणा नहीं हुई है. इस बीच UPMSP से ना केवल स्टूडेंट्स बल्कि उनके अभिभावकों के लिए भी एक जरूरी नोटिस शेयर की है. इस नोटिस में UPMSP ने स्टूडेंट्स और पैरेंट्स से अंक बढ़ाने के नाम पर होने वाले प्रलोभन और साइबर ठगी से सतर्क रहने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें...

UPMSP का नया नोटिस

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि 'उत्तर प्रदेश की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने तथा उन्हें फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर तगों द्वारा परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से धन की मांग कर उन्हें उगने का कुप्रपात्त किया जा रहा है. गत पर्षों में भी ऐसी घटनाओं के प्रति जनसामान्य को सचेत किया गया था. अतः समस्त परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि साइबर ठगी के इरा प्रकार को फोन कॉल्स का कदापि संज्ञान न लें और प्रलोभन में न आयें. ऐसे कोन कॉल्स आने पर उसकी सूचना तत्काल अपने जनपद के जिला विद्यालय, निरीक्षक को दें.'

कब आएगा रिजल्ट?

सूत्रों की मानें तो 9 अप्रैल से ही  रिजल्ट बनाने के  प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कुछ ही दिनों में जारी भी  कर दिया जायेगा. रिजल्ट को आप www.upmsp.edu.in या   www.upmsp.result.nic.in वेबसाइट पर देख पाएंगे.   जिस दिन रिजल्ट आएगा उस दिन प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणामों की घोषणा करेंगी. इस दौरान छात्रों के पास होने का प्रतिशत और ओवरआल टॉपरों की जानकारी दी जाएगी.  इसी के साथ-साथ प्रत्येक जिले के टॉपरों की भी सूची साझा की जाएगी. बता दें पिछले साल 2024 में 20 अप्रैल को परिणाम घोषित हुए थे जहां सीतापुर के शुभम वर्मा 12 वीं में और वहीं की प्राची वर्मा ने 10 वी में टॉप किया था.  ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की इस बार टॉपर किस जिले से निकलते हैं.  

    follow whatsapp