UP Roadways Job Fair: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) में महिलाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर मिल रहा है. बता दें कि 1800 महिला कंडक्टर पदों पर भर्ती के पहले चरण की सफलता के बाद अब विभाग ने दूसरे चरण में 3200 पदों पर भर्तियों की घोषणा कर दी है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. सरकारी बसों में नौकरी की इच्छा रखने वाली योग्य महिलाएं 25 जुलाई तक आयोजित होने वाले इन रोजगार मेलों में हिस्सा ले सकती हैं. आपको बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति उनके गृह जनपद में ही की जाएगी.
ADVERTISEMENT
कब-कहां लगेंगे रोजगार मेले?
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की महिला कंडक्टर भर्ती के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में तीन चरणों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. पहले चरण में 18 जुलाई 2025 को गाजियाबाद, अयोध्या, वाराणसी, अलीगढ़ और बरेली में मेले लगाए जाएंगे. इसके बाद दूसरे चरण के अंतर्गत 22 जुलाई 2025 को मेरठ, इटावा, देवीपाटन, आजमगढ़ और हरदोई में रोजगार मेले आयोजित होंगे. वहीं, तीसरे और सबसे बड़े चरण में 25 जुलाई 2025 को लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर, झांसी, सहारनपुर, कानपुर, चित्रकूटधाम, आगरा, मुरादाबाद, बांदा और प्रयागराज जैसे प्रमुख जिलों में रोजगार मेले होंगे.अभ्यर्थी अपनी सुविधा अनुसार अपने नजदीकी केंद्र पर मेले में भाग ले सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए महिला उम्मीदवारों को कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. सबसे पहले, शैक्षणिक योग्यता के तहत उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का प्रमाणपत्र होना जरूरी है. इसके साथ ही तकनीकी योग्यता के रूप में CCC (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स) सर्टिफिकेट भी आवश्यक है, जो कंप्यूटर की बुनियादी समझ को दर्शाता है.
आयु सीमा की बात करें तो महिला उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल के बीच होनी चाहिए. इससे कम या ज्यादा उम्र की अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा.
इन महिलाओं को मिलेगा अतिरिक्त लाभ
इस भर्ती प्रक्रिया में कुछ महिला अभ्यर्थियों को अतिरिक्त वेटेज का लाभ मिलेगा. जिन उम्मीदवारों के पास एनसीसी ‘B’ सर्टिफिकेट, एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना), या भारत स्काउट गाइड का राज्य पुरस्कार या राष्ट्रपति पुरस्कार है, उन्हें कुल अंकों में 5% अतिरिक्त वेटेज प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा, जो महिलाएं UPSRLM (उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) या UP स्किल डेवलपमेंट मिशन जैसी राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ी हुई हैं, उन्हें चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी. यह प्रावधान खासकर उन महिलाओं के लिए लाभकारी है, जो पहले से सामाजिक या कौशल विकास कार्यक्रमों में सक्रिय रही हैं.
क्या हैं अपॉइंटमेंट और सैलरी डिटेल्स
चयनित महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति संविदा पर उनके स्थानीय जिले में की जाएगी. बता दें कि उन्हें UPSRTC के नियमानुसार वेतन मिलेगा. सैलरी से संबंधित जानकारी चयन के बाद विभाग द्वारा दी जाएगी.
क्या लेकर जाएं मेले में?
रोजगार मेले में भाग लेने जा रही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र, CCC सर्टिफिकेट, पहचान पत्र, और यदि हो तो प्रशस्ति/पुरस्कार प्रमाणपत्र साथ जरूर लेकर जाएं.
ADVERTISEMENT
