FDDI Recruitment 2025: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन Footwear Design and Development Institute (FDDI) ने चेन्नई कैंपस के लिए योग्य और अनुभवी प्रोफेशनल्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती संविदा (Contractual) आधार पर 3 से 5 वर्षों की अवधि के लिए की जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई 2025 है. FDDI देश का एक प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान है जो फुटवियर, फैशन, लेदर एक्सेसरीज़ और रिटेल सेक्टर से जुड़े क्षेत्रों में शिक्षा, शोध और उद्योग सहयोग के लिए जाना जाता है.
ADVERTISEMENT
किस विभाग में हैं कितनी रिक्तियां?
FDDI चेन्नई कैंपस में कुल 14 पदों पर भर्ती की जा रही है. सभी पद अलग-अलग विभागों और जिम्मेदारियों से जुड़े हैं:
प्लेसमेंट विभाग में असिस्टेंट मैनेजर – 1 पद
प्रमोशन एवं एडमिशन विभाग में असिस्टेंट मैनेजर – 1 पद
स्टूडेंट अफेयर्स एवं एग्जामिनेशन विभाग में असिस्टेंट मैनेजर – 1 पद
फैशन डिजाइन विभाग में फैकल्टी/सीनियर फैकल्टी/चीफ फैकल्टी – 3 पद
फुटवियर विभाग में फैकल्टी/सीनियर फैकल्टी/चीफ फैकल्टी – 3 पद
फैशन डिजाइन विभाग में जूनियर/लेब असिस्टेंट – 1 पद
फुटवियर विभाग में जूनियर/सिनियर लेब असिस्टेंट – 4 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 9 मई 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 मई 2025
आवेदन प्रक्रिया और शर्तें
आवेदन प्रक्रिया के तहत इच्छुक उम्मीदवारों को FDDI की आधिकारिक वेबसाइट www.fddiindia.com पर जाकर "Careers" सेक्शन में ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक समर्थन दस्तावेज़ों को स्कैन करके अपलोड करना अनिवार्य होगा.
यह नियुक्तियां पूरी तरह से संविदा आधार (Contractual Basis) पर की जाएंगी, जिनकी अवधि 3 से 5 वर्ष की होगी. भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी प्रकार की अपडेट, संशोधन या सूचना केवल संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.
संपर्क जानकारी
ह्यूमन रिसोर्स विभाग, मुख्यालय
Footwear Design & Development Institute (FDDI)
A-10/A, सेक्टर-24, नोएडा (उत्तर प्रदेश) – 201301
ईमेल: jobs@fddiindia.com
मोबाइल: +91 9355632697
ADVERTISEMENT
