IIM लखनऊ में नौकरी का बड़ा मौका! बिना फैकल्टी बने मिलेगी मोटी सैलरी, फटाफट करें आवेदन

IIM Lucknow Recruitment 2026 के तहत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ ने नॉन-फैकल्टी के 38 पदों पर भर्ती शुरू की है. मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर समेत कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

निष्ठा ब्रत

• 11:23 AM • 07 Jan 2026

follow google news

अगर आप किसी नामी शैक्षणिक संस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ ने साल 2026 के लिए नॉन-फैकल्टी के कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती के तहत मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर मैनेजर और प्रोग्राम असिस्टेंट जैसे पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.iiml.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2026 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 19 जनवरी 2026 को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें...

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 38 पदों को भरा जाएगा. इसके अलावा नोएडा  कैंपस के लिए भी सीनियर मैनेजर (सिविल इंजीनियर), जूनियर मैनेजर और प्रोग्राम असिस्टेंट जैसे पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. पदों की संख्या और जिम्मेदारियां पोस्ट के अनुसार अलग-अलग तय की गई हैं.

आयु सीमा और सैलरी डिटेल्स

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा पोस्ट के अनुसार 35 से 45 साल के बीच तय की गई है. चयनित अभ्यर्थियों को 55840 रुपये से लेकर 114830 रुपये प्रति माह तक आकर्षक वेतन दिया जाएगा. 

योग्यता और अनुभव की शर्तें

आईआईएम लखनऊ ने सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और अनुभव तय किए हैं. बता दें कि मैनेजर पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीए या समकक्ष डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होना जरूरी है. इसके अलावा डिप्टी मैनेजर पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ 2 से 3 साल का संबंधित क्षेत्र का अनुभव मांगा गया है. वहीं असिस्टेंट मैनेजर के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ असिस्टेंट मैनेजर लेवल पर कम से कम 2 साल का अनुभव जरूरी है. अन्य पदों की योग्यता की जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

आवेदन कैसे करें?

इस भर्ती के लिए आवेदन केवल गूगल फॉर्म के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवारों को दिए गए लिंक पर जाकर अपनी सभी आवश्यक जानकारियां सही-सही भरनी होंगी. बता दें कि किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे. अगर आवेदन के दौरान किसी तरह की तकनीकी समस्या आती है तो उम्मीदवार सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक 0522-6696940 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में 32 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल भर्ती में सभी कैटिगरी की एज लिमिट में 3 साल की छूट! बड़ी डिमांड हुई पूरी

    follow whatsapp