AFCAT 2026 Job Vaccancy: 340 पदों पर भर्ती करेगी वायुसेना, जानें क्या है आवेदन की फीस और लास्ट डेट

AFCAT 2026 Job Vaccancy: भारतीय वायुसेना (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के माध्यम से फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) शाखाओं में 340 अधिकारियों की भर्ती की जाएगी. 

AFCAT 2026 Job Vaccancy

यूपी तक

11 Nov 2025 (अपडेटेड: 11 Nov 2025, 05:15 PM)

follow google news

AFCAT 2026 News: अगर आपका सपना आसमान में उड़ान भरने और देश की सेवा करने का है तो भारतीय वायुसेना आपके लिए एक शानदार अवसर लेकर आई है. वायुसेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत 340 पदों पर अधिकारियों की भर्ती की जाएगी. इन पदों में फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन-टेक्निकल) दोनों शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार 17 नवंबर 2025 से वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट afcat.edcil.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.​

यह भी पढ़ें...

ये हैं जरूरी तारीखें और पद

आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर 2025 तक चलेगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 31 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. कुल 340 पदों में से फ्लाइंग ब्रांच के लिए 38 और ग्राउंड ड्यूटी के लिए 188 सीटें हैं. एनसीसी स्पेशल एंट्री के तहत भी पुरुष और महिलाएं आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उनके लिए सीटें अलग से निर्धारित नहीं हैं.​

क्या है योग्यता और उम्र सीमा

फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2027 तक 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) के लिए आयु सीमा 20 से 26 वर्ष है. हालांकि, वैध कमर्शियल पायलट लाइसेंस धारकों के लिए फ्लाइंग ब्रांच में अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष तक है. प्रत्येक ब्रांच के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है, जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है. आवेदन के लिए 550 रुपये और जीएसटी का शुल्क देना होगा जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है.​

ये भी पढ़ें: UP Anganwadi Bharti: अकेले हापुड़ में आंगनवाड़ी भर्ती में सैकड़ों पोस्ट, फॉर्म भरने से पहले ये डिटेल जान लीजिए

    follow whatsapp