12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका...हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के हजारों पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन

हरियाणा पुलिस में 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्ती निकली है. HSSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत 11 से 25 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन होंगे. जानें योग्यता, आयु सीमा, फिजिकल टेस्ट, चयन प्रक्रिया और सैलरी की पूरी डिटेल.

यूपी तक

• 11:35 AM • 02 Jan 2026

follow google news

नए साल 2026 की शुरुआत पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. हरियाणा सरकार ने राज्य पुलिस बल को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए कॉन्स्टेबल के हजारों पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. बता दें कि हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने हरियाणा पुलिस में कुल 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए है और इसमें गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) के पद भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

इतने पदों पर होगी भर्ती

बता दें की इस भर्ती के तहत 4500 पद पुरुष कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए आरक्षित हैं जबकि 600 पद महिला कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के हैं. इसके अलावा गवर्नमेंट रेलवे पुलिस के लिए 400 पुरुष कॉन्स्टेबल पद निकाले गए हैं. इस तरह कुल पदों की संख्या 5500 है.

आवेदन की तारीखें नोट कर लें

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2026 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 जनवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट का इंतजार किए बिना समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) पास होना जरूरी है. साथ ही अभ्यर्थी ने मैट्रिक या उससे ऊपर के स्तर पर हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा होना चाहिए. इसके अलावा ग्रुप-सी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को क्वालिफाई करना भी जरूरी है.

वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2026 के आधार पर उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. 

शारीरिक मानक और दौड़ की शर्तें

शारीरिक मानकों के तहत सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी निर्धारित की गई है जबकी आरक्षित वर्ग के लिए यह 168 सेमी मान्य होगी. महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट 158 सेमी होनी चाहिए. इसके अलावा दौड़ में पुरुष उम्मीदवारों को 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर, महिलाओं को 6 मिनट में 1 किलोमीटर और पूर्व सैनिकों को 5 मिनट में 1 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी. 

सिलेक्शन प्रोसेस और सैलरी

उम्मीदवारों का चयन सिलेक्शन मानक परीक्षण (PMT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST), लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-03, सेल-1 के तहत 21700 रुपये मासिक वेतन मिलेगा. 

कैसे करें आवेदन?

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 

वेबसाइट पर “Apply Online” सेक्शन में जाकर विज्ञापन संख्या 01/2026 पर क्लिक करें. 

इसके बाद CET रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करें. 

आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरें. 

आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित फॉर्मेट और साइज में अपलोड करें. 

आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को फाइनल सब्मिट करें. 

फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट या पीडीएफ सुरक्षित रखें. 

हरियाणा पुलिस की यह भर्ती अनुशासन, सेवा और सम्मान से जुड़ा करियर बनाने का सुनहरा अवसर है. 

भर्ती से संबंधित किसी भी अपडेट, नोटिस या जानकारी के लिए केवल HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें.

यह भी पढ़ें: नए साल में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका! रेलवे की नई भर्ती में आवेदन शुरू, जानें कितनी मिलेगी सैलरी और कौन कर सकता है अप्लाई

    follow whatsapp