सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए www.uptak.in लेकर आया है देश और दुनिया के सबसे जरूरी करेंट अफेयर्स का खजाना. आज की तेज-रफ्तार दुनिया में, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सटीक जानकारी ही आपकी सफलता की सीढ़ी है. यह ज्ञान आपको न केवल लिखित परीक्षाओं में बेहतरीन स्कोर दिलाएगा, बल्कि इंटरव्यू में भी आपके आत्मविश्वास को सातवें आसमान पर पहुंचाएगा. हम जानते हैं कि आपके लिए पढ़ाई के समय में से परीक्षा उपयोगी खबरें छांटना कितना मुश्किल है. इसीलिए हम हर दिन सिर्फ सबसे प्रामाणिक आवश्यक और परीक्षा-उन्मुख खबरों का निचोड़ तैयार करते हैं. हमारा एकमात्र उद्देश्य है कि आपका कीमती समय बचे और आप पूरी तैयारी के साथ अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकें.
ADVERTISEMENT
नेशनल न्यूज
केंद्र सरकार ने 600 करोड़ रुपये की 'कपास क्रांति' योजना शुरू की
केंद्र सरकार ने कपास किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक बड़ी पहल करते हुए 'कपास क्रांति मिशन' की शुरुआत की है. इस मिशन पर सरकार 600 रुपये करोड़ खर्च करेगी. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद में इसकी घोषणा की. इस योजना का मुख्य लक्ष्य किसानों को लंबी-स्टेपल कपास उगाने के लिए नई तकनीक जैसे हाई-डेंसिटी प्लांटेशन (HDP) सिखाना है. कपास क्रांति मिशन में किसानों को तकनीकी मदद देने के लिए 'कपास किसान ऐप' जैसे डिजिटल टूल का इस्तेमाल किया जाएगा. तेलंगाना जैसे राज्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां 24 लाख से अधिक किसान कपास की खेती करते हैं. यह योजना महाराष्ट्र के सफल मॉडल से प्रेरित है और इसका मकसद भारत को कपास उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है. किसानों को बीज वितरण, प्रशिक्षण और सरकारी एमएसपी (MSP) पर खरीद का भरोसा दिया जाएगा.
महिला उद्यमियों को मिला 'वी राइज' का साथ, निर्यात के लिए 100 MSMEs होंगी तैयार
नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच (WEP) ने डीपी वर्ल्ड (DP World) के साथ मिलकर एक नई पहल 'वी राइज' (We Rise) की शुरुआत की है. यह साझेदारी देश की महिला-नेतृत्व वाली सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने में मदद करेगी. इस पहल के तहत पहले चरण में 100 महिला उद्यमियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें निर्यात के लिए पूरी तरह तैयार किया जाएगा. इसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण मेंटरशिप और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच दी जाएगी. चुनिंदा उत्पादों को दुबई के भारत मार्ट में भी प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. डीपी वर्ल्ड की लॉजिस्टिक्स विशेषज्ञता और WEP के बड़े नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए यह कार्यक्रम विकसित भारत @2047 के लक्ष्य के तहत महिलाओं के नेतृत्व में समावेशी विकास को बढ़ावा देगा.
विश्व खाद्य दिवस पर भारत-FAO साझेदारी के 80 साल पूरे, कृषि सचिव ने बताया सफलता का मंत्र
विश्व खाद्य दिवस 2025 के अवसर पर भारत और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) की साझेदारी के 80 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया. इस मौके पर कृषि सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने भारत की कृषि यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण बातें कहीं. डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि भारत ने अपनी दूरदर्शी नीतियों, वैज्ञानिक नवाचार और टिकाऊ खेती के दम पर खाद्यान्न की कमी से आत्मनिर्भरता तक का शानदार सफर तय किया है. उन्होंने छोटे किसानों को समर्थन देने और पोषण-केंद्रित खेती की जरूरत पर जोर दिया. साथ ही 'एग्रीस्टैक' जैसी डिजिटल पहलों को किसानों को सशक्त बनाने में अहम बताया. इस आयोजन में भारत को एक वैश्विक कृषि नेता के रूप में सराहा गया और खाद्य सुरक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वैश्विक सहयोग को मजबूत करने की बात दोहराई गई.
भारतीय सेना को मिली पहली 'ब्रह्मोस' मिसाइल की खेप
रक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने एक बड़ा मील का पत्थर स्थापित किया है. सरोजिनी नगर स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट से मिसाइलों का पहला बैच भारतीय सेना के लिए रवाना कर दिया गया है. 18 अक्टूबर 2025 को हुए इस ऐतिहासिक समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई. यह इवेंट उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UPDIC) के लिए बेहद खास रहा. यह यूनिट दुनिया की सबसे तेज और सटीक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस बनाने, जोड़ने और टेस्ट करने का काम करती है. पहली खेप की सफल रवानगी के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि लखनऊ अब एयरोस्पेस और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का एक बड़ा हब बनने जा रहा है. इस कदम से 'मेक इन इंडिया' को मजबूती मिलेगी, साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और राज्य के लिए निवेश के रास्ते भी खुलेंगे.
तेजस Mk1A ने भरी पहली उड़ान, वायुसेना को मिलेगी बड़ी शक्ति
देश के अपने लड़ाकू विमान 'तेजस Mk1A' ने नासिक में अपनी पहली आधिकारिक उड़ान भरी है. यह उन्नत स्वदेशी लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना की ताकत में बड़ा इजाफा करेगा. इस ऐतिहासिक मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की नासिक फैक्ट्री में यह उड़ान भरी गई. तेजस Mk1A पिछले Mk1 का ज्यादा आधुनिक वर्जन है, जिसमें नई तकनीकें लगाई गई हैं. मिग-21 विमानों के रिटायर होने के बाद भारतीय वायुसेना को ऐसे मल्टी-रोल फाइटर जेट्स की सख्त जरूरत थी. Mk1A की पहली उड़ान के साथ ही HAL की LCA (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) के लिए तीसरी प्रोडक्शन लाइन और HTT-40 ट्रेनर विमान की दूसरी प्रोडक्शन लाइन का भी उद्घाटन किया गया. इससे स्वदेशी विमानों का उत्पादन तेज होगा और भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ेगा.
इंटरनेशनल न्यूज
कैप वर्डे ने रच दिया इतिहास, FIFA वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालिफाई
खेलों की दुनिया में एक बड़ा उलटफेर करते हुए अटलांटिक महासागर के छोटे से द्वीप समूह वाले देश कैप वर्डे ने FIFA वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है. आइसलैंड (2018) के बाद कैप वर्डे वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाला दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश बन गया है. कैप वर्डे अफ़्रीका के पश्चिमी तट से लगभग 620 किलोमीटर दूर स्थित एक छोटा सा देश है, जिसकी आबादी लगभग 5.5 लाख है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने इस छोटे से देश को दुनिया के नक्शे पर ला दिया है.
भारतीय सेना अब ड्रोन से करेगी दुश्मन पर वार, चीन सीमा पर ट्रायल पूरा
'ऑपरेशन सिंदूर' में अपनी ताकत दिखाने के बाद भारतीय सेना ने युद्धक ड्रोन की खरीद तेजी से बढ़ा दी है. सेना अब कामीकाज और FPV (फर्स्ट पर्सन व्यू) ड्रोन को प्राथमिकता दे रही है, जो दुश्मन पर तेज और सटीक हमला करने में माहिर हैं. हाल ही में नोएडा की आईजी ड्रोन कंपनी ने चीन सीमा से लगे ऊंचाई वाले इलाकों में अपने 'स्ट्राइकर एफपीवी' ड्रोन का सफल ट्रायल पूरा किया है. यह ड्रोन 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है और 1 किलोग्राम तक विस्फोटक ले जाकर दुश्मन के ठिकाने को तबाह कर सकता है.
सेना के लिए ये ड्रोन अब इतने जरूरी हो गए हैं कि इन्हें इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट (आपातकालीन खरीद) कार्यक्रम के तहत खरीदा जा रहा है ताकि इन्हें तुरंत सीमाओं पर तैनात किया जा सके. उत्तर प्रदेश सरकार के साथ भी समझौता हुआ है, जिसके तहत डिफेंस कॉरिडोर में ड्रोन की बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई जाएगी, जो हर साल 1 लाख यूनिट तक ड्रोन बना सकेगी.
चंद्रयान-2 का बड़ा कमाल: सूरज की मार से चांद को भी होता है नुकसान, ISRO का ऐतिहासिक खुलासा
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बड़ी और ऐतिहासिक वैज्ञानिक सफलता की घोषणा की है. इसरो के चंद्रयान-2 ऑर्बिटर ने पहली बार सीधे तौर पर यह पता लगाया है कि सूर्य से निकलने वाले शक्तिशाली सौर विस्फोट (जिसे कोरोनल मास इजेक्शन कहते हैं) का चंद्रमा पर क्या असर होता है.
ऑर्बिटर पर लगे एक खास उपकरण ने रिकॉर्ड किया कि जब सौर तूफान चांद से टकराया, तो चंद्रमा के बेहद पतले वातावरण (Lunar Exosphere) में दबाव और परमाणुओं की संख्या अचानक कई गुना बढ़ गई. यह दुनिया का पहला मिशन है जिसने सूर्य के इस सीधे प्रभाव को दर्ज किया है. इसरो ने बताया कि यह खोज सिर्फ विज्ञान के लिए ही नहीं बल्कि भविष्य में चंद्रमा पर इंसानी बस्तियाँ या रिसर्च सेंटर बनाने की योजना के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है.
IMF प्रमुख की बड़ी चेतावनी- टैरिफ लगाने से वैश्विक व्यापार को होगा नुकसान
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने टैरिफ (आयात शुल्क) को लेकर दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को आगाह किया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि टैरिफ का इस्तेमाल 'हथियार' के तौर पर करने से वैश्विक व्यापार को बड़ा नुकसान हो सकता है और उभरते बाजारों की ग्रोथ धीमी पड़ सकती है. जॉर्जीवा ने कहा कि IMF के 191 सदस्य देशों में से केवल तीन देशों (अमेरिका, चीन और कुछ हद तक कनाडा) ने ही टैरिफ को ज़्यादा इस्तेमाल किया है, जबकि बाकी दुनिया अभी भी निष्पक्ष और खुले व्यापार का समर्थन कर रही है.
इसके साथ ही, उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था की एक बार फिर खुलकर तारीफ की. जॉर्जीवा ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजा से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और वैश्विक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.
ADVERTISEMENT
