BHEL में इंजीनियर की नौकरी छोड़ जागृति अवस्थी इस ट्रिक से रैंक 2 लाकर बन गईं IAS

निष्ठा ब्रत

30 Jul 2025 (अपडेटेड: 30 Jul 2025, 04:51 PM)

इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर जागृति अवस्थी ने UPSC की तैयारी की और 2020 में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर IAS अधिकारी बनीं. उनकी मेहनत, रणनीति और पारिवारिक सहयोग आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है.

follow google news
jagrati_awasthi14 / इंस्टा

1/9

|

आज के समय में बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और मेहनत से नया मुकाम हासिल कर रही हैं. वे न केवल अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं, बल्कि समाज में एक नई सोच और प्रेरणा की मिसाल भी बन रही हैं. ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है जागृति अवस्थी की, जिन्होंने तमाम चुनौतियों के बावजूद अपने IAS बनने के सपने को साकार किया.   
 

jagrati_awasthi14 / इंस्टा

2/9

|

जागृति अवस्थी ने भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर BHEL में इंजीनियर के रूप में काम करने लगीं. 
 

jagrati_awasthi14 / इंस्टा

3/9

|

नौकरी के बावजूद जागृति का सपना था कि वह एक IAS अफसर बनें. इस लक्ष्य को पाने के लिए उन्होंने अपनी स्थिर नौकरी छोड़ दी और UPSC की तैयारी में जुट गईं. 
 

jagrati_awasthi14 / इंस्टा

4/9

|

पहली बार UPSC परीक्षा में असफलता मिली, लेकिन जागृति ने हार मानने के बजाय अपनी रणनीति बदली और दोबारा पूरी मेहनत के साथ तैयारी शुरू की. 
 

jagrati_awasthi14 / इंस्टा

5/9

|

उन्होंने हर दिन करीब 12 से 14 घंटे पढ़ाई की, कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान दिया और सिलेबस को पूरी तरह कवर करने का लक्ष्य रखा. 
 

jagrati_awasthi14 / इंस्टा

6/9

|

जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आई, जागृति ने मॉक टेस्ट और रिवीजन को प्राथमिकता दी और बाकी सभी चीजों से ध्यान हटा दिया. 
 

jagrati_awasthi14 / इंस्टा

7/9

|

जागृति ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर में पढ़ाई शुरू की थी लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्हें भोपाल लौटना पड़ा, जहां उन्होंने खुद से पढ़ाई जारी रखी. 
 

jagrati_awasthi14 / इंस्टा

8/9

|

जागृति के पिता एक होम्योपैथिक डॉक्टर और मां स्कूल टीचर थीं. दोनों ने हर कदम पर उनका साथ दिया. दूसरे प्रयास में जागृति ने UPSC 2020 में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर IAS अधिकारी बनने का सपना साकार किया.
 

jagrati_awasthi14 / इंस्टा

9/9

|

UPSC 2020 में ऑल इंडिया रैंक 2 लाकर जागृति न सिर्फ टॉपर बनीं, बल्कि उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर भी मिला. अब वह देश के सबसे बड़े राज्य में प्रशासनिक सेवाओं के ज़रिए बदलाव ला रही हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp