संत कबीर नगर में पत्नी लक्ष्मी यादव को उसके पति संतोष ने कोर्ट में चाकुओं से क्यों गोद डाला?
यूपी तक
• 04:42 PM • 30 Jul 2025
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के तहसील परिसर में ही एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. तहसील परिसर में पति लगातार पत्नी को चाकू मारता रहा. परिजन महिला को लेकर अस्पताल भी गए. मगर उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT


1/8
|
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के तहसील परिसर में ही एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. तहसील परिसर में पति लगातार पत्नी को चाकू मारता रहा. परिजन महिला को लेकर अस्पताल भी गए. मगर उसकी मौत हो गई.


2/8
|
जिस तरह से तहसील परिसर में हत्याकांड को अंजाम दिया गया, उसे देख लोगों की चीख तक निकल गईं. बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति से तलाक केस चल रहा है. वह तहसील परिसर में तारीख देखने आई थी. मगर वहां उसका पति उसका इंतजार कर रहा था और उसने सभी के सामने महिला की हत्या कर डाली.
ADVERTISEMENT


3/8
|
ये पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के मेहदावल तहसील से सामने आया है. सिद्धार्थ नगर जिले की रहने वाली लक्ष्मी की शादी साल 2017 में संत कबीर नगर जिले के थाना दधारा क्षेत्र के रहने वाले संतोष यादव से हुई थी. संतोष ट्रक चलाने का काम करता था.


4/8
|
परिजनों के मुताबिक, संतोष शराब पीता था. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच रिश्ते खराब थे. इसी बीच दोनों के एक बच्ची भी हुई. मगर दोनों के रिश्ते खराब ही रहे. इसके बाद पत्नी लक्ष्मी ने पति से अलग होने का फैसला लिया और कोर्ट में तलाक का केस फाइल कर दिया.
ADVERTISEMENT


5/8
|
कोर्ट केस की आज तारीख लगी थी. लक्ष्मी तहसील परिसर में पहुंची थी. मगर वहां पहले से ही संतोष यादव मौजूद था. वह मौके का इंतजार कर रहा था. जैसे ही उसने पत्नी को देखा, वैसे ही उसने चैंबर में पत्नी के ऊपर हमला कर दिया और धारदार हथियार से उसपर कई वार कर दिए. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी को 3 बार चाकू मारे हैं.


6/8
|
मौके पर मौजूद लोगों ने संतोष यादव को पकड़ लिया. महिला को फौरन इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
ADVERTISEMENT


7/8
|
जिस समय संतोष यादव ने पत्नी लक्ष्मी पर हमला किया, उस समय महिला के साथ उसकी 6 साल की मासूम भी थी. मासूम के सामने ही उसके पिता ने उसकी मां को मार डाला.


8/8
|
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर कहा, पुलिस को सूचना मिली की पति ने अपनी पत्नी को मारा है. पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. तहसील परिसर का मामला था. महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था. वह केस की पैरवी के लिए आई थी. पति ने चाकू से अपनी पत्नी पर वार किया था. महिला की मौत हो गई है. आरोपी पति संतोष यादव को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पीड़ित परिवार की तरफ से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
