शिवराम यादव का पूरा परिवार खत्म! बेटे अभय यादव के इस कांड से हिल गया गाजीपुर!

यूपी तक

28 Jul 2025 (अपडेटेड: 28 Jul 2025, 01:29 PM)

गाजीपुर कोतवाली में पड़ने वाले डीलिया गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

follow google news
UP News

1/8

|

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है. गाजीपुर कोतवाली में पड़ने वाले डीलिया गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को इतने खौफनाक तरीके से अंजाम दिया गया कि हर कोई हिल गया.
 

UP News

2/8

|

सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस जघन्य अपराध को किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि घर के ही एक सदस्य ने अंजाम दिया है. एक बेटा अपने ही मां-पिता और सगी बहन का काल बन गया. 
 

UP News

3/8

|

बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर बेटे अभय यादव ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. शिवराम यादव ने अपनी जमीन का एक हिस्सा अपनी बेटी के नाम कर दिया था. इससे उनका बेटा अभय यादव भन्ना उठा. उस पर मानो खून सवार हो गया और उसने अपने घरवालों को ही मार डाला. 
 

UP News

4/8

|

अभय ने अपने पिता शिवराम यादव, मां और बहन को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. उसने तीनों को दौड़ा-दौड़ा कर सरेआम कुल्हाड़ी के वार से काट डाला. मंजर इतना भयावह था कि पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई. 
 

UP News

5/8

|

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा ने मौके पर पहुंचकर ट्रिपल मर्डर की पुष्टि की. मृतकों की पहचान शिवराम यादव, उनकी पत्नी और बेटी के रूप में हुई है. इस वारदात से मानो शिवराम यादव का पूरा परिवार ही खत्म हो गया.
 

UP News

6/8

|

गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी बेटा अभय शादीशुदा है और मां-बाप से अलग रहता है. उसकी बहन की एक शादी टूट चुकी थी और वह माता-पिता के साथ ही रहती थी, उनकी देखभाल करती थी. पिता ने अपनी जमीन का एक छोटा सा टुकड़ा उसी के नाम कर रखा था. इसी बात से अभय नाराज चल रहा था.
 

up news

7/8

|

इस वारदात की सूचना मिलते ही गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. उन्होंने बताया कि हत्या का आरोपी अभय यादव घटना के बाद से ही फरार है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर एफआईआर दर्ज कर ली है. 
 

up news

8/8

|

एसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस क्राइम ब्रांच और एसओजी के साथ मिलकर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है. फिलहाल गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस गांववालों से भी पूछताछ कर रही है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp