SDM ज्योति मौर्या से विवाद के बाद अफसर बनने की तैयारी कर रहे पति आलोक, पत्नी को देंगे टक्कर

यूपी तक

• 12:57 PM • 28 Jul 2025

आलोक मौर्या ने कल यूपी में आयोजित UPPSC RO/ARO की परीक्षा दी है. उन्होंने कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय परीक्षा केंद्र में ये परीक्षा दी है.

follow google news
Jyoti and alok maurya

1/7

|

एसडीएम ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या फिर चर्चाओं में हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने खुद अपनी जिंदगी के लिए नए लक्ष्य बना लिए हैं और उनको पूरा करने के लिए जुटे हुए हैं.

Jyoti and alok maurya

2/7

|

दरअसल आलोक मौर्या ने कल यूपी में आयोजित UPPSC RO/ARO की परीक्षा दी है. उन्होंने कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय परीक्षा केंद्र में ये परीक्षा दी है.

jyoti and alok maurya

3/7

|

बता दें कि ये पहला मौका नहीं था जब आलोक मौर्या ने किसी प्रतियोगी-सरकारी नौकरी की परीक्षा में भाग लिया हो. इससे पहले वह पीसीएस की परीक्षा में भी शामिल हो चुके हैं. इसी के साथ वह कई सर्विसेज परीक्षा भी दे चुके हैं.

jyoti and alok maurya

4/7

|

माना जा रहा है कि पत्नी ज्योति मौर्या के साथ चले विवाद के बाद उन्होंने अपनी जिंदगी की नई शुरूआत की है और उन्होंने खुद को साबित करने की ठानी है.

jyoti and alok maurya

5/7

|

हाल ही में आलोक मौर्या पत्नी ज्योति मौर्या के खिलाफ कोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने पत्नी से गुजारा भत्ता देने की मांग की थी. दरअसल आलोक मौर्या पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. उनका कहना था कि उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति मौर्या को खूब पढ़ाया लिखाया और उनका साथ दिया. मगर जब वह अधिकारी बन गईं तो उन्होंने उन्हें धोखा दे दिया.

jyoti and alok

6/7

|

आलोक का आरोप था कि ज्योति के दूसरे अधिकारी मनीष दुबे के साथ रिश्ते हैं. उस दौरान आलोक ने ये भी आरोप लगाया था कि ज्योति और मनीष दुबे ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है.

jyoti and alok

7/7

|

आलोक का कहना था कि उन्होंने अपनी पत्नी की पढ़ाई और कैरियर के लिए सब कुछ किया. मगर सफल होने के बाद उनकी पत्नी से उनको धोखा मिला.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp