तिहाड़ में बंद पति को छुड़वाने के लिए तांत्रिक नसीम के पास पहुंची महिला और हो गया उसके संग ये कांड

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत में झाड़-फूंक के बहाने महिला से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. महिला ने आरोप लगाया है कि एक मौलवी और उसके साथी ने झाड़ फूंक करने के बहाने उसे बेहोश कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है.

Representative Image (Photo AI)

विशाल त्यागी

• 01:42 PM • 11 Jan 2025

follow google news

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत में झाड़-फूंक के बहाने महिला से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. महिला ने आरोप लगाया है कि एक मौलवी और उसके साथी ने झाड़ फूंक करने के बहाने उसे बेहोश कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो तांत्रिक मौलवियों सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, तीन को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है. 

यह भी पढ़ें...

पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसका पति दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. वहीं उसका मुंह बोला फूफा भी जेल में ही बंद था, जो छूटकर बाहर आ गया. महिला ने जब उससे जेल से छूटने का तरीका पूछा, तो उसके फूफा ने बताया कि उसने झाड़ फूंक व तंत्र विधा करवाई है, जिस कारण वह जेल से बाहर आ गया. उसकी बात पर विश्वास करते हुए महिला भी तांत्रिक से झाड़फूंक करवाने आई थी. आरोप है कि तभी तांत्रिक मौलाना नसीम ने अपने साथी महबूब के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल बागपत पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. 

 

 

पीड़िता के अनुसार, 6 तारीख को बागपत के निवाडा गांव में उसके साथ यह वारदात घटी. पीड़िता ने बताया कि मौलवी नसीम मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है. फिलहाल तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मौलवी नसीम, पीड़िता के फूफा महताब और गफ्फार नामक युक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में अग्रिम कार्रवाई और फरार आरोपी की गिरफ्तारी की भी बात कही है. 
 

    follow whatsapp