विभा यादव, अनामिका राजपूत, संजना झा…इन 8 लड़कियों ने 300 लड़कों के साथ गजब खेल किया, पुलिस भी सन्न

UP News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में साइबर पुलिस टीम ने फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से शादी का झांसा देकर उनसे ठगी करने वाले गिरोह की 8 युवतियों को गिरफ्तार किया है.

Lalitpur, Lalitpur News, Lalitpur Police, UP News, UP Hindi News, ललितपुर, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज

मनीष सोनी

• 12:49 PM • 27 Dec 2024

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में साइबर पुलिस टीम ने फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को शादी का झांसा देकर उनसे ठगी करने वाले गिरोह की 8 युवतियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवतियों के पास से 20 मोबाइल फोन, 1 कम्प्यूटर, 18 रजिस्टर बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने इनके बैंक खातों में मिले 1 लाख रुपये भी फ्रीज करवा दिए हैं. 

यह भी पढ़ें...

ये युवतियां बड़े पैमाने पर शादी के नाम पर ठगी करती थीं. ये पूरा गिरोह चलाती थीं. इसके लिए इन्होंने अटल सेवा संस्थान के नाम पर फर्जी वेबसाइट भी बनाई थी. ये ऐसे युवकों को अपना निशाना बनाती थीं, जिनकी शादी नहीं हो रही थी और काफी समय से अविवाहित थे. शादी को लेकर जो युवक परेशान थे, वह इनके झांसे में आ जाते थे और ठगी का शिकार हो जाते थे.

शादी के नाम पर मोटी रकम ठग लेती थीं ये लड़कियां

मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने वाली लड़कियों की फर्जी फोटो दिखाकर इस गिरोह की लड़कियां, लड़कों को शादी का लालच दिया करती थी.  जब लड़के फंस जाते थे तो ये उनके शादी के नाम पर मोटी रकम अपने बैंक खातों में डलवा देती थी. एक बार जब रुपये बैंक अकाउंट में आ जाते थे तो अपना नंबर ब्लॉक करके गायब हो जाती थीं.

दरअसल ललितपुर पुलिस को शादी के नाम पर हो रही ठगी को लेकर कई शिकायते मिली थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ललितपुर ने मामले की जांच और केस के खुलासे के निर्देश साइबर पुलिस को दिए.

अबतक बनाया 300 युवकों को अपना शिकार

पुलिस टीम ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए इसमें शामिल 8 शातिर युवतियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार युवतियों ने अब तक 300 युवकों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस टीम ने झांसी के बीकेडी चौराहे पर स्थित एक मकान में छापा मारकर सभी युवतियों को गिरफ्तार किया है और सभी को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवतियों के नाम आरती शाक्यवार, विभा यादव, वैशाली देशाई, अनामिका राजपूत, नैना देशाई, पलक अहिरवार, प्रीति और संजना झा बताए जा रहे हैं.

    follow whatsapp