नोएडा: पुलिस के मुठभेड़ में घायल हुआ दिल्ली-एनसीआर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश

भूपेंद्र चौधरी

• 02:32 PM • 13 Nov 2022

उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-126 पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार दोपहर में मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक शातिर हिस्ट्रीशीटर लुटेरा पुलिस की…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-126 पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार दोपहर में मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक शातिर हिस्ट्रीशीटर लुटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. उसके कब्जे से चोरी का मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक, घायल बदमाश हिस्ट्रीशीटर है जिसके ऊपर दिल्ली-एनसीआर में दर्जनों लूट के मुकदमे दर्ज हैं. देर रात गुरुग्राम पुलिस लूट के अभियोग में बदमाश को पकड़ने के लिए नोएडा आई थी. हालांकि तब तक बदमाश घर से फरार हो गया था.

बदमाश की तलाश में नोएडा थाना सेक्टर-126 की पुलिस रविवार दोपहर में सेक्टर-132 पुश्ता पर चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी बदमाश मोहित उर्फ डिंगग मोटरसाइकिल पर आता दिखा.

पुलिस ने जब बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करके भागने लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश मोहित उर्फ डिंगग घायल हो गया. पुलिस को बदमाश के कब्जे से चोरी का तमंचा, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद हुआ है.

बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. बताया जा रहा है कि डिंगग के ऊपर दिल्ली-एनसीआर, बरेली समेत कई जगहों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज थे और आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाला रही है.

एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि शातिर लुटेरा हिस्ट्रीशीटर मोहित उर्फ डिंगगा के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है, जिसमें बदमाश पुलिस से घायल हो गया है. उसके कब्जे चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल और तमंचा बरामद हुआ है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

लगातार आ रहे भूकंप के बाद नोएडा प्राधिकरण ने लिया हाइराइज बिल्डिंगों के लिए ये बड़ा फैसला

    follow whatsapp
    Main news