गोरखनाथ मंदिर के गेट पर पुलिस जवानों पर हमले के मामले में यूपी एटीएस की जांच लगातार आगे बढ़ती जा रही है. इस हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी के घर देर रात हुई छापेमारी में एक एयरगन भी मिली है. बताया जा रहा है कि मुर्तजा घर की छत पर ही एयरगन से निशानेबाजी सीख रहा था. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मुर्तजा ने जवानों पर हमला कर उनके हथियार से ही अंधाधुंध फायरिंग की योजना बनाई थी. शाम के वक्त में मंदिर में लोगों की भीड़ काफी रहती है. ऐसे में इस आशंका के एंगल से भी जांच आगे बढ़ रही है.
ADVERTISEMENT
दिमागी रूप से कमजोर या शातिर है मुर्तजा?
गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने बॉम्बे आईआईटी से इंजीनियरिंग की है. पिता मनीर अब्बासी का दावा है कि मुर्तजा बचपन से मानसिक रूप से बीमार है और कई जगहों पर उसका इलाज भी हो चुका है. हालांकि पूछताछ के क्रम में जांच एजेंसियां अलग ही कहानी की ओर इशारा कर रही हैं.
जांच एजेंसियों की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक मुर्तजा दिमागी रूप से बीमार नहीं, बल्कि शातिर है. उसने 28 डॉलर (वर्तमान में 2113 रुपए) में विदेशी सिम कार्ड खरीदा था. इसी नंबर और चैट बॉक्स के जरिए आतंकी संगठनों से संपर्क के भी आरोप सामने आ रहे हैं. एटीएस के अफसरों का मानना है कि मुर्तजा शॉर्प माइंड है और उसका ब्रेन वॉश किया गया है.
बताया जा रहा है कि अहमद मुर्तजा अब्बासी पढ़ाई के दौरान ही आईएसआईएस और सीरिया की लड़ाई को यूट्यूब पर देखने लगा था. नेपाल से हुए किसी कथित ट्रांजेक्शन की बात भी सामने आई है, जिसको लेकर जांच की जा रही है. अफसरों का मानना है कि वह मानसिक बीमार होने का ढोंग रच रहा है, क्योंकि तमाम सवालों के जवाब बेहद शातिराना ढंग से कानूनी दांवपेच को समझते हुए दे रहा है.
आपको बता दें कि यूपी एटीएस की टीम ने मुर्तजा अहमद अब्बासी मामले में एक और शख्स को हिरासत में लिया है. संदिग्ध की शिनाख्त पर मुर्तजा अहमद अब्बासी के कमरे को खंगाला गया. लगभग एक घंटे तक की अब्बासी के कमरे की जांच हुई है. इसमें एटीएस की टीम के साथ फॉरेंसिक की टीम भी साथ में थी.
गोरखनाथ: IIT बॉम्बे का केमिकल इंजीनियर मुर्तजा कैसे बना हमलावर? रिमांड में पूछे गए ये सवाल
ADVERTISEMENT
