गाजियाबाद: शख्स ने पत्नी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या की, पुलिस ने कही ये बड़ी बात

गाजिबयाद में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी और इसके बाद इमारत से कूदकर आत्महत्या…

यूपी तक

• 06:18 AM • 23 Jul 2022

follow google news

गाजिबयाद में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी और इसके बाद इमारत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था जो एक बैंक में प्रबंधक के पद पर थी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के पिता ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस महिला को नजदीक के अस्पताल में ले गई. चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान कर ली गई है और उसका नाम काम्या है.

इंदिरापुरम के सर्किल अधिकारी अभय मिश्रा ने कहा कि बाद में आरोपी विकास मीणा ने इमारत की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इससे विकास के सिर और पैरों पर चोटें आई हैं और उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि विकास बेरोजगार है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

गाजियाबाद: कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 22 से 26 जुलाई तक रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह

    follow whatsapp