Azamgarh News: आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली जब बीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान नकल की सूचना पर कार्रवाई की गई. पुलिस प्रशासन, जिला विद्यालय निरीक्षक और स्थानीय पुलिस की टीम ने एक साथ छापा मारा, जिसमें सामूहिक रूप से ओरल नकल का मामला सामने आया. पुलिस ने गहन पूछताछ और छानबीन के बाद, प्रिंसिपल के कमरे से भारी मात्रा में नकद राशि बरामद की. इसके अलावा, प्रिंसिपल के घर से भी कुल 18 लाख रुपये मिले, जो नकल के इस पूरे प्रकरण से जुड़ा हुआ माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT
इस मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल, प्रबंधक और कुल 12 शिक्षकों को गिरफ्तार किया है, जो सामूहिक रूप से रुपये लेकर परीक्षा कराते थे. एसपी आजमगढ़ ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शासन की मंशा और उसकी सुचिता बनाए रखने के क्रम में राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज में डीएलएड की परीक्षा के दौरान छापेमारी की गई. इस दौरान भारी मात्रा में नकद बरामद हुआ और टीचरों तथा प्रबंधन की संलिप्तता पाई गई. सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
एसपी हेमराज मीणा ने बताया, "हमें कुछ लोगों से सूचना मिली थी कि राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज, सैतवल रानी की सराय में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में संगठित तरीके से नकल कराई जा रही थी. 13 तारीख को विज्ञान सहित तीन विषयों की परीक्षा थी, जिसमें छात्रों से पैसे लेकर नकल कराई जा रही थी. कुछ छात्रों से भी इसकी पुष्टि हुई थी. इस सूचना के आधार पर, क्षेत्राधिकारी नगर, एसपी सिटी, तहसीलदार सदर और डाइट के उप निदेशक की टीम ने जांच की. मौके पर पाया गया कि सभी इनविजिलेटर भी नकल में शामिल थे."
उन्होंने आगे बताया, "प्रिंसिपल के ऑफिस के पास से कुछ पैसे मिले, और अन्य स्थानों की जांच में कुल 18 लाख रुपये बरामद किए गए. इससे पहले 8 और 10 तारीख को प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में भी नकल की जानकारी मिली थी, लेकिन आज की कार्रवाई से पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ. इस केंद्र पर अन्य बीटीसी कॉलेजों के बच्चे भी परीक्षा दे रहे थे, और उनके कुछ सहायक अध्यापक भी नकल में शामिल पाए गए. कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. हमारी टीम इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है, और प्रशासन भी इस पर कार्रवाई कर रहा है. डीजीपी, एडीजी जोन और डीआईजी ने सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में निष्पक्षता बनाए रखने पर जोर दिया है, और नकल में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
ADVERTISEMENT
