आगरा: हाथ में तिरंगा लेकर तीन युवकों पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने का आरोप, FIR दर्ज

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्वतंत्रता दिवस के दिन निकली तिरंगा यात्रा में शामिल तीन युवकों ने कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के…

अरविंद शर्मा

• 04:25 AM • 17 Aug 2022

follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्वतंत्रता दिवस के दिन निकली तिरंगा यात्रा में शामिल तीन युवकों ने कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिए. आरोप है कि हाथों में तिरंगा लेकर स्कूटर सवार युवक बड़ी तेजी से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गोकुलपुरा इलाके से निकले और इसी दौरान वहां से गुजर रहे हिंदूवादी नेता अमन वर्मा ने वीडियो बना ली.

यह भी पढ़ें...

ऐसा कहा जा रहा है कि वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे युवक कैद हो गए. इसके बाद अमन वर्मा ने मामले की शिकायत लोहा मंडी थाना पुलिस से की. फिलहाल पुलिस ने अमन वर्मा की तहरीर पर तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने तीनों युवकों की पहचान फैजान पुत्र खलील, शादाब पुत्र गोपी भाई और मोहज्ज्म के रूप में की है.

तीनों युवक गोकुलपुरा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों के खिलाफ राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले प्राख्यान की धारा 153 बी के तहट एफआईआर दर्ज की है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के करीब है.

एसपी सिटी आगरा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि आगरा में इसके पहले भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग चुके हैं. पुलिस इस मामले में बेहद गंभीर है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है.

आगरा: आर्मी से रिटायर सोसायटी के गार्ड को मारने के बाद महिला टीचर ने दिया ये तर्क

    follow whatsapp