उज्बेकिस्तान की 43 साल की जेबा के साथ लखनऊ के होटल में था 26 साल का सतनाम, कमरा नंबर 109 का नजारा सन्न कर देगा

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक होटल के कमरे से विदेशी महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका उज्बेकिस्तान की 43 वर्षीय जेबा थी, जो 2 मार्च से लखनऊ के विभूतिखंड इलाके के होटल में ठहरी हुई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट: AI).

यूपी तक

12 Mar 2025 (अपडेटेड: 12 Mar 2025, 12:22 PM)

follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक होटल के कमरे से विदेशी महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका उज्बेकिस्तान की 43 वर्षीय जेबा थी, जो 2 मार्च से लखनऊ के विभूतिखंड इलाके के होटल में ठहरी हुई थी. होटल के कमरे में उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

कमरा नंबर 109 में मिली लाश, पुलिस भी रह गई हैरान

लखनऊ के होटल अतिथि इन के स्टाफ ने जब कमरे का दरवाजा खोला, तो अंदर का नजारा देखकर उनकी रूह कांप गई. बिस्तर पर जेबा अचेत अवस्था में पड़ी थी. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

26 साल का भारतीय युवक था साथ, पांच दिन बाद छोड़ गया अकेला

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जेबा होटल में दिल्ली के रहने वाले 26 वर्षीय युवक सतनाम सिंह के साथ आई थी. दोनों 2 मार्च को यहां ठहरे थे. लेकिन 5 मार्च को सतनाम होटल से चला गया, जिसके बाद महिला अकेली रह रही थी.

होटल स्टाफ को कब हुआ शक?

महिला जब कई घंटों तक कमरे से बाहर नहीं निकली और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ. जब दरवाजा नहीं खुला तो स्टाफ ने जबरन अंदर जाने का फैसला किया. अंदर घुसते ही उन्हें जेबा का निर्जीव शरीर मिला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

सवालों के घेरे में सतनाम सिंह, मौत की वजह क्या?

अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि जेबा की मौत कैसे हुई. क्या यह कोई हादसा था, या फिर इसके पीछे कोई साजिश है? पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

पुलिस सतनाम सिंह से भी पूछताछ कर सकती है, ताकि पता चल सके कि वह जेबा को कहां और कैसे जानता था. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच जारी है.
 

    follow whatsapp