भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों रिएलिटी शो राइज एंड फॉल शो में नजर आ रहे हैं. इस शो में पवन सिंह के अलावा टेलीविजन और सोशल मीडिया के कई बड़े चेहरे हैं. ऐसे में पवन सिंह के फैंस उनके इस नए शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि राइज एंड फॉल के पहले एपिसोड में पवन सिंह के साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकृति नेगी की अच्छी बॉन्डिंग दिख रही है. इस बीच एक्टर ने आकृति को भोजपुरी इंडस्ट्री में हीरोइन बनने का ऑफर दे दिया है.
ADVERTISEMENT
फिल्म का दिया ऑफर
बता दें कि शो में आकृति, पवन सिंह को खुद के बारे में बताती हैं. वह ये भी बताती हैं कि उन्होंने पवन सिंह के कई गानें सुने हैं. इस बीच पवन सिंह आकृति से पूछते हैं कि क्या आपने कभी फिल्मों में काम किया है? इसपर वह कहती हैं कि उन्होंने रिएलिटी शो में काम किया है और फिल्मों में काम करने की तलाश में हैं लेकिन अभी तक मौका नहीं मिला है. इसपर पवन सिंह ने उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में काम देने का वादा किया है. पवन सिंह ने कहा कि 'हम और आप साथ में फिल्म करेंगे.' ये सुनते ही आकृति खुश हो जाती हैं. साथ ही पवन सिंह ने उन्हें बताया है कि वह करीब 250 फिल्मों में काम कर चुके हैं.
कौन हैं आकृति नेगी
आकृति नेगी एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वह इन दिनों राइज एंड फॉल शो में छाई हुई हैं. रियलिटी शो देखने वालों के लिए आकृति नेगी अंजाना नाम नहीं हैं. वो इससे पहले रोडीज 19 की कंटेस्टेंट और स्प्लिट्सविला 15 की विनर रही हैं. इसके अलावा आकृति ने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. वो इंटरनेट पर यूथ के बीच काफी फेमस हैं. उनके इंस्टा पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फैंस के बीच उनके रील वीडियो चर्चा में रहते हैं. उनकी किलर अदाओं के लोग दीवाने हैं. आकृति को फेम 2023 में रोडीज 19 से मिला. लेकिन वो जल्दी गेम से आउट हो गई थीं. इसके बाद वो यूथ के फेवरेट डेटिंग शो स्प्लिट्सविला में दिखीं.
अब राइज एंड फॉल शो में आने से आकृति के करियर को माइलेज मिली है. इस शो में वो टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों संग कंपीट करेंगी. शो में उनकी भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह संग अच्छी पट रही है. इंटरनेट पर दोनों के चिटचैट के वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आम्रपाली दूबे के साथ जुड़ता है निरहुआ का नाम, दोनों साथ में कर चुके हैं इन 25 फिल्मों में काम
ADVERTISEMENT
