वो मुझे गर्भपात की दवा खिलाते थे... ज्योति और पवन सिंह के बीच किस बात को लेकर चल रही लड़ाई, आखिर पत्नी ने बता ही दिया

ज्योति सिंह ने कहा कि पवन उन्हें गर्भपात की दवाई खिलाते थे. उन्होंने कहा कि 'जो इंसान बच्चे के लिए तरसता है, वो दवा नहीं खिलाता है अपनी बीवी को. जिस समय पवन जी के द्वारा जब दवा खिलाई जाती थी.

Pawan Singh and Jyoti Singh

यूपी तक

08 Oct 2025 (अपडेटेड: 08 Oct 2025, 06:27 PM)

follow google news

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच जंग छिड़ी हुई है. हाल ही में पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह को लेकर बात करते हुए इमोशनल हो गए. पवन सिंह ने कहा कि जब वह घर जाते हैं तो उन्हें भी ऐसा लगता है कि घर का दरवाजा उनके बच्चे खोलें. लेकिन उनकी बूढ़ी मां घर का दरवाजा खोलती हैं. इस दौरान पवन सिंह ने ज्योति के द्वारा उनपर लगाए सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया. इस बीच ज्योति सिंह ने भी मीडिया के सामने आकर अपनी बात सामने रखी है.

यह भी पढ़ें...

मीडिया से बातचीत में ज्योति सिंह का बड़ा बयान

पवन सिंह ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशनल होकर कहा था कि जब वह घर जाते हैं तो उन्हें भी ऐसा लगता है कि घर का दरवाजा उनके बच्चे खोलें. लेकिन उनकी बूढ़ी मां घर का दरवाजा खोलती हैं. इसका जवाब देते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि पवन उन्हें गर्भपात की दवाई खिलाते थे. उन्होंने कहा कि 'जो इंसान बच्चे के लिए तरसता है, वो दवा नहीं खिलाता है अपनी बीवी को. जिस समय पवन जी के द्वारा जब दवा खिलाई जाती थी. तब मुझे इतना टॉर्चर किया जाता था. गर्भपात की दवा वो मुझे खिलाते थे. मैंने परेशान होकर स्लीपिंग पिल्स खा ली थी. तब मुझे देर रात अस्पताल ले जाया गया था.'

वहीं चुनाव लड़ने के सवाल को लेकर ज्योति सिंह ने कहा कि 'पवन सिंह जिस पार्टी में 15 साल से चुनाव प्रचारक रहे हैं. इस दौरान अगर वह खुद के लिए टिकट नहीं मांग पाए तो वो हमें क्या टिकट दिलाएंगे. इस दौरान ज्योति सिंह ने ये भी कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेगीं. यहां तक कि अपने परिवार को भी छोड़ देंगी. लेकिन इसके लिए पवन सिंह को उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार करना पड़ेगा. लेकिन अगर पवन सिंह ऐसा नहीं करते हैं तो मुझे पार्टी जहां से टिकट देगी मैं वहां से चुनाव लड़ूंगी.'

चुनाव के बीच मांग में सिंदूर क्यों भरा?

इस दौरान ज्योति सिंह ने ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही दोनों के बीच तलाक का केस फाइल हो चुका था. फिर अचानक मुझे चुनाव प्रचार के लिए क्यों बुलायाा गया और क्यों मेरी मांग में सिंदूर भरकर पत्नी के रुप में स्वीकार किया गया. लेकिन चुनाव खत्म होते ही मुझसे संपर्क खत्म कर दिया गया. ज्योति सिंह ने कहा कि वह काफी समय से पवन सिंह से बात करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन वो उनके किसी भी सवाल को कोई सीधा जवाब नहीं देते हैं.

पवन और ज्योति के बीच विवाद की वजह

वहीं जब ज्योति सिंह से पवन सिंह और उनके बीच के विवाद की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब वह खुद पवन सिंह से जानना चाहती हैं कि आखिर उनकी गलती क्या है? वहीं जब मीडिया के लोगों ने उनसे पूछा कि अभी तक की कोई ऐसी वजह जो आपको इस विवाद की वजह समझ आई हो? इसपर उन्होंने कहा कि 'उन्हें बार-बार जो गर्भपात की दवा खिलाई जाती था इसका उन्होंने विरोध करना शुरु कर दिया था. वहीं दूसरी वजह ये कि किसी ने पवन सिंह को एक ऑडियो क्लिप भेजी थी जिसमें ये कहा गया था कि ज्योति सिंह का इनसे-उनसे संबंध है. ज्योति सिंह ने कहा कि बस उसी एक छोटे से ऑडियो की वजह से आज मैं यहां हूं.'

ये भी पढ़ें: अब सुलह की गुंजाइश नहीं...पत्नी की वजह से पवन सिंह ने सड़क पर काटी रात! ज्योति को लेकर 'पावर स्टार' ये सब कह गए

 

    follow whatsapp