भोजपुरी गाना 'मजनुआ के परिछावन' रिलीज होते ही मचा रहा गर्दा, फैन्स को पसंद आ रही स्नेहा बकली और खुशी की जोड़ी

भोजपुरी सिनेमा की चमकती सितारा स्नेहा बकली और मशहूर गायिका खुशी कक्कड़ की जोड़ी ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. अपने नए भोजपुरी लोकगीत 'मजनुआ के परिछावन' के साथ ये दोनों सितारे धूम मचा रहे हैं.

Bhojpuri Song

यूपी तक

• 05:26 PM • 12 May 2025

follow google news

भोजपुरी सिनेमा की चमकती सितारा स्नेहा बकली और मशहूर गायिका खुशी कक्कड़ की जोड़ी ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. अपने नए भोजपुरी लोकगीत 'मजनुआ के परिछावन' के साथ ये दोनों सितारे धूम मचा रहे हैं. स्नेहा की मनमोहक अदाएं और खुशी की सुरीली आवाज इस गाने को एक अनोखा रंग दे रही हैं, जो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है.

यह भी पढ़ें...

इस गाने में स्नेहा बकली एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपने प्रेमी से गहरा प्यार करती है, लेकिन उसे बेवफाई का दर्द सहना पड़ता है. जब उसे पता चलता है कि उसका प्रेमी किसी और लड़की से शादी करने जा रहा है तो वह टूट जाती है. अपनी सहेलियों के बीच वह अपने दर्द को व्यक्त करती है और गीत के बोल 'येने भईल अंखिया हमरा सावन सखी, ओने मजनुआ के होता परिछावन ये सखी...' दिल को छू लेते हैं. स्नेहा का भावपूर्ण अभिनय और खुशी कक्कड़ की मधुर आवाज इस गाने को और भी खास बनाती है.

स्नेहा बकली ने ये कहा

इस गाने को लेकर स्नेहा बकली ने कहा, "वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स हमेशा शानदार गाने बनाता है, जिसके चलते मुझे बेहतरीन प्रोजेक्ट्स मिलते हैं. 'मजनुआ के परिछावन' मनोरंजन से भरपूर है और इसे करना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा. दर्शकों का प्यार और समर्थन देखकर मैं अभिभूत हूं. मैं अपने फैंस से यही गुजारिश करती हूं कि वे हमेशा मुझे अपना आशीर्वाद और प्यार देते रहें."

बता दें कि'मजनुआ के परिछावन' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने प्रस्तुत किया है, जिसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गीत को सूरज सिंह ने लिखा है, और टिंकू तूफानी ने इसका मधुर संगीत तैयार किया है. वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर रौनक शाह, और डीओपी संतोष यादव व नवीन ने गाने को दृश्यात्मक रूप से शानदार बनाया है. प्रवीण यादव ने एडिटिंग और रोहित सिंह ने डीआई का काम संभाला, जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई. पीआरओ के रूप में ब्रजेश मेहर ने योगदान दिया. गाने के सभी अधिकार वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास हैं.
 

    follow whatsapp