Yogi Adityanath Viral Video: अतीक अहमद की मौत के बाद माफियाओं पर क्या बोल गए योगी आदित्यनाथ?

Yogi Adityanath Viral Video: अतीक अहमद की मौत के बाद माफियाओं पर क्या बोल गए योगी आदित्यनाथ?

यूपी तक

• 04:32 PM • 24 Apr 2023

follow google news

सूबे के मुख्यमंत्री इन दिनों निकाय चुनाव चुनाव का बिगुल फूकने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को शामली जिले पहुंचे जहां उन्होनें जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि याद करिए पहले शामली की क्या स्थिती रहती थी? कैराना से व्यापारियों का पलायान, नौजवानों को रोजगार नहीं थी, व्यापार पर जबरन गुंडा टैक्स की वसूली होती थी और आज का एक समय है जब गुंडा टैक्स वसूली करने वालों की गर्मी शांत हो गई है.

Yogi Adityanath Viral Video

    follow whatsapp