माफिया तो निपटा ही रहे.. अब यूपी पुलिस मच्छरों का भी करने लगी ‘एनकाउंटर’

UP Police : माफिया तो निपटा ही रहे..अब यूपी पुलिस मच्छरों का भी एनकाउंटर करने में भी माहिर हो गई!

यूपी तक

22 Mar 2023 (अपडेटेड: 22 Mar 2023, 03:52 PM)

follow google news

यूपी पुलिस कहती है सुरक्षा आपकी.. और संकल्प हमारा.. अब फिर चाहें बदमाशों से चोरों से आपको सुरक्षित रखना हो.. या फिर मच्छरों से ही बचाना क्यों ना हो.. यूपी पुलिस ये सबकुछ कर रही है.. मच्छर वाली बात पर यकीन नहीं होता… तो संभल का मामला सुनिए.. संभल में निजी अस्पताल में भर्ती एक प्रेगनेंट लेडी को मच्छरो ने कांटा तो यूपी पुलिस अस्पताल में मच्छर भगाने वाली कॉइल लेकर पहुंच गई..

यूपी पुलिस कहती है सुरक्षा आपकी.. और संकल्प हमारा.. अब फिर चाहें बदमाशों से चोरों से आपको सुरक्षित रखना हो.. या फिर मच्छरों से ही बचाना क्यों ना हो.. यूपी पुलिस ये सबकुछ कर रही है.. मच्छर वाली बात पर यकीन नहीं होता… तो संभल का मामला सुनिए.. संभल में निजी अस्पताल में भर्ती एक प्रेगनेंट लेडी को मच्छरो ने कांटा तो यूपी पुलिस अस्पताल में मच्छर भगाने वाली कॉइल लेकर पहुंच गई..

    follow whatsapp