VIP वाहनों के काफिले के सामने गड्ढ़े में पलटा ई-रिक्शा, अधिकारियों को नहीं पड़ा कोई फर्क!

अभी कुछ दिन पहले की ही बात है कि भारत सरकार के रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लखनऊ में दावा…

follow google news

अभी कुछ दिन पहले की ही बात है कि भारत सरकार के रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लखनऊ में दावा किया कि 2024 के अंत तक वो यूपी की सड़कों को अमेरिका की सड़कों की तरह बना देंगे. इसके बाद तालियों से पूरा ऑडिटोरियम गूंज उठा, लेकिन अभी इस दावे को किए हुए ठीक से दो दिन भी नहीं गुजरा था कि सीतापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने लगा. इस वीडियो को देखकर और सड़क परिवहन मंत्री का दावा सुनकर आपका भी सिर चकरा जाएगा.आइए सबसे पहले सीतापुर से वायरल इस वीडियो के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें...

सीतापुर के जहांगीराबाद कस्बे में कुछ लोगों ने एक ऐसा नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिससे जिला प्रशासन का एक अमानवीय चेहरा सामने आ गया. सड़क को लेकर झूठे दावे कूद कर सामने आ गिरे. हुआ यूं कि सीतापुर के जिलाधिकारी अनुज सिंह की अगुवाई में प्रशासनिक अमले के उच्चाधिकारियों की लगभग 1 दर्जन से ज्यादा गाड़ियां 10 अक्टूबर को दोपहर जहांगीराबाद कस्बे से गुजर रही थीं.

हैरानी की बात है कि कस्बे का ये मुख्य मार्ग है, जो बड़े-बड़े गड्ढों और बरसात के चलते उनमें पानी भर जाने से काफी दयनीय स्थिति में पहुंच गया था, लेकिन फिर भी जिलाधिकारी के काफिले को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. खैर, सायरन बजाता ये काफिला जैसे ही इन गड्ढों से निकला. समाने से आ रहे ई-रिक्शा ने सड़क छोड़ने के चक्कर में जैसे किनारे का रास्ता लिया, सवारियां समेत चालक भी दे धड़ाम कीचड़ में ई रिक्शा लेकर गिर गया.

अब हैरानी तब और बढ़ गई, जब काफीला इस ई-रिक्शा को गिरा हुआ देख, हाल भी जानने के लिए नहीं रुका. जिलाअधिकारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी बैठे थे, लेकिन इन अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा. एक-एक कर सारी गाड़ियां सारा नजारा देखने के बावजूद वहां से गुजरती रहीं जैसे किसी को फर्क ही नहीं पड़ा है.

हालांकि, जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. फौरन विपक्ष ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस वीडियो ट्वीट कर भारत सरकार के रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी के दावे की खिल्ली उड़ाते हुए लिखती है, “जुमला: यूपी की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी.”

वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) यूपी ट्वीट कर लिखती है, “ये सीतापुर के डीएम साहब का काफिला है, ध्यान रहे ई-रिक्शे वाले जैसी गलती मत कीजिएगा. डीएम साहब के कंधों पर शहर के विकास की इतनी बड़ी जिम्मेदारी है, काफिला कैसे रुक जाता! रिक्शे वाले को साहब के गुजरने के बाद निकलना चाहिए था.”

बहराहल आपको बता दें कि लखनऊ के एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. यहां गडकरी ने बताया था कि उत्तर प्रदेश में 2024 से पहले सड़क पर कुल पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा छा कि सड़कों का बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर होगा. लेकिन अब सीतापुर की इस घटना का वीडियो विपक्ष शेयर कर नितिन गडकरी और सरकार पर हमला बोल रहा है.

इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखें.

यूपी चुनाव: अमेठी में नितिन गडकरी बोले- ‘बीजेपी में वंशवाद और परिवारवाद नहीं’

    follow whatsapp
    Main news