Viral:बहराइच में महिलाओं ने बजरंग दल के लोगों को घेरकर जमकर बवाल काट दिया

Viral:बहराइच में महिलाओं ने बजरंग दल के लोगों को घेरकर जमकर बवाल काट दिया

यूपी तक

• 07:14 AM • 05 Jun 2023

follow google news

ये दंगल है बजरंगदल के लोगों के खिलाफ..ये हंगामा है पुलिस के खिलाफ,,देखिए कैसे यहां महिला ब्रिगेड उतर आई है इन लोगों के घेराव के लिए..ये वीडियो वायरल हो रहा है..जिसमें महिलाओं के कोप का भाजन बन रहे हैं खुद को धर्म का रक्षक कहने वाले बजरंग दल के लोग..दरअसल ये वीडियो है बहराइच का जहां धर्म परिवर्तन की खबर पर बजरंग दल के लोग पुलिस के साथ एक चर्च पर धावा बोलने पहुंच गए थे..बजरंग दल के लोगों की ओर से पुलिस में शिकायत की गई नानपारा में बड़े स्तर पर लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है..दूसरे धर्म के खिलाफ गलत बातें कर लोगों को भड़काया जा रहा है,,ऐसे में बजरंग दल की शिकायत पर बजरंग दर के कार्यकर्ताओं के साथ सादी वर्दी में पुलिस पहुंच गई भग्गा पुरवा के इस चर्च..जहां ईसाई पास्टर चंगाई सभा कराकर हिंदू धर्म से जुड़े दर्जनों महिलाओं वा पुरुषों को ईसाई धर्म ग्रंथ बाइबिल की विशेषता बता रहे थे..पुलिस और बजरंग दल के लोगों ने वहां पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया..जब पुलिस वहां मौजूद ईसाई पास्टर अनिल को जबरन ले जाने लगी तो वहां महिलाओं ने जमकर बवाल काटा..

ruckus on conversion in Bahraich 

    follow whatsapp